अमरीकी चुनाव: प्रमुख राज्यों के तूफ़ानी दौरे
दोनों ही उम्मीदवार डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के मिट रोमनी प्रमुख राज्यों का तूफ़ानी दौरा कर रहे हैं। हैम्मशायर में एक चुनावी रैली के दौरान बराक ओबामा ने कहा कि वे इतनी दूर आगे निकल चुके है कि अब वे वापस नही लौट सकते।
दूसरी तरफ़ मिट रोमनी ने ओहायो में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ''हम अमरीकी हैं और हम लोग कुछ भी कर सकते हैं.'' लेकिन दोनों के बीच कांटे की टक्कर है और नतीजों के बारे में कुछ भी अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है।एबीसी न्यूज़ और वाशिंगटन पोस्ट के ताज़ा सर्वेक्षण के अनुसार दोनों ही उम्मीदवारों को 48 फ़ीसदी मतदाताओं का समर्थन हासिल है। रोमनी ओहायो के अलावा पेनसिलवेनिया और वर्जीनिया का दौरा कर रहें हैं जबकि ओबामा फ़लौरिडा, ओहायो और कोलोराडो के मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश कर रहें हैं।दोनों ही उम्मीदवार प्रचार के अंतिम दिनों में उन मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगें हैं जिन्होंने अभी तक अपना मन नहीं बनाया है। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन शनिवार को ओबामा के समर्थन में वर्जीनिया में उनके साथ एक चुनावी रैली में शामिल हुए।
'बदला के लिए मतदान'न्यू हैम्पशायर में प्रचार के दौरान ओबामा ने कहा कि वो अहम मुद्दों पर गतिरोध दूर करने के लिए सभी पार्टियों के साथ मिलकर काम करेंगें लेकिन हेल्थकेयर और कॉलेजों की आर्थिक मदद जैसे मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करेंगे।
रोमनी ने ओबामा के उस बयान की जमकर आलोचना की जिसमें ओबामा ने कहा था कि ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करना रिपब्लिकन पार्टी से सबसे बड़ा बदला होगा।इसके जवाब में रोमनी ने कहा कि मतदान बदले के लिए नहीं अपने देश से प्यार के कारण किया जाना चाहिए। कोलोराडा में रोमनी का कहना था, ''मंगलवार का चुनाव भविष्य को देखने और पिछले चार सालों को अपने पीछे छोड़ने का एक मौक़ा होगा.'' रोमनी ने कहा कि अमरीकी जनता एक सुनहरे भविष्य के बहुत क़रीब है।ओहायो में एक मतदाता ने बीबीसी संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा, ''मैं रोमनी को वोट दूंगा। कम से कम उनके पास अर्थव्यवस्था को ठीक करने और नौकरियां पैदा करने की एक योजना तो है.''जबकि एक सेवानिवृत्त शिक्षक अनिता हिलडेग्रेन का कहना था, ''मैं ओबामा को वोट दूंगी। हो सकता है उन्होंने सब कुछ नहीं किया लेकिन फिर भी उन्होंने बहुत कुछ किया है.''गोरों, बुज़ुर्गों और धार्मिक लोगों के बीच मिट रोमनी ज़्यादा लोकप्रिय हैं जबकि ओबामा को महिलाओं, अश्वेतों और नौजवान मतदाताओं का ज़्यादा समर्थन हासिल है।
आशा की जा रही है कि नौ राज्य ही नतीजों का फ़ैसला करेंगे जहां के मतदाता अंतिम समय में अपना फ़ैसला करते हैं। ताज़ा सर्वेक्षण के अनुसार इन राज्यों में ओबामा को थोडी़ सी बढ़त हासिल है।