उरुग्वे ने जीता कोपा अमरीका कप
उरुग्वे ने रिकार्ड 15वीं बार कोपा अमरीका कप जीता है। लीवरपूल के स्ट्राइकर सुआरेज़ ने मैच के 12वें मिनट में ही पहला गोल कर के उरुग्वे को बढ़त दिला दी थी जिसके कुछ ही देर बार फोरलॉन ने दूसरा गोल कर दिया।
हाफ टाइम के बाद भी पराग्वे की टीम किसी तरह का दबाव नहीं बना पाई और उरुग्वे ने बेहतरीन खेल जारी रखा। फोरलॉन ने मैच के आखिरी मिनटों में अपना दूसरा गोल किया जिसके साथ ही उरुग्वे ने तीन गोल से मैच जीत लिया।उरुग्वे ने आखिरी बार 1995 में कोपा अमरीका कप जीता था। यह 15वीं बार है जब उरुग्वे ने यह कप जीता है। अर्जेटीना 14 बार कोपा अमरीका कप जीता है लेकिन इस बार वो सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सके।लातिन अमरीका में होने वाली इस प्रतियोगिता में ऐसा कम ही होता है जब ब्राज़ील और अर्जेंटीना की टीमें फाइनल तो क्या सेमी फाइनल तक में भी नहीं पहुंची हों।
फाइनल में फोरलॉन के दो गोल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विश्व कप में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का जो ख़िताब मिला था वो बिल्कुल सही था। पिछले साल उरुग्वे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।