अपनी ऑक्सीजन बनाएगा उर्सला
- उर्सला अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट, केंद्र सरकार करेगी मदद, हर मिनट में 500 लीटर बनेगी ऑक्सीजन
KANPUR: शहर के दूसरे सबसे बड़े उर्सला अस्पताल में अब ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट लगेगा। केंद्र सरकार की पहल पर प्रदेश सरकार ने उर्सला समेत 8 जिलो के जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट लगाने की सहमति दे दी है। जिसके बाद अब उर्सला अस्पताल में गैस सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई का झंझट खत्म हो जाएगा। ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट लगने से न सिर्फ ऑक्सीजन का खर्च कम होगा बल्कि ऑक्सीजन सप्लाई के रुकने का भी कोई खतरा नहीं रहेगा। प्लांट के लिए एक अलग कमरा तैयार करने का काम फरवरी तक पूरा हो जाएगा। इसे इमरजेंसी ब्लॉक के पीछे बनाया जाएगा। इमरजेंसी में ऑक्सीजन सप्लाईऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से उर्सला की इमरजेंसी, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट, जीरियाट्रिक यूनिट,बर्न यूनिट,ओटी समेत इनडोर के 550 बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित होगी। अभी यहां रोज 60 से 70 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत है। उर्सला के सीएमएस डॉ.अनिल निगम ने जानकारी दी कि प्लांट के लिए अलग कमरा तैयार किया जा रहा है। इसके लगने से ऑक्सीजन का खर्च बेहद कम हो जाएगा। केंद्र सरकार से नामित संस्था प्लांट लगाएगी। इसकी क्षमता प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन बनाने की होगी।