कोरोना वैक्सीन के लिए उर्सला ने भेजे 450 नाम
-डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सीएमओ ने मांगी थी लिस्ट, 186 जगह से भेजी गई सूची
KANPUR : सिटी में कोरोना वायरस से बचाव करने वाली वैक्सीन को लगवाने के लिए सीएमओ की तरफ से बीते दिनों सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल से हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स की लिस्ट मांगी गई थी। जिसमें से 186 जगहों से सूची भेजी गई है। जिसमें सरकारी हॉस्पिटल में से उर्सला अस्पताल ने सबसे ज्यादा 450 लोगों के नाम वैक्सीन लगवाने के लिए भेजे गए हैं। जबकि डफरिन से 250, कांशीराम अस्पताल से 171 नामों की सूची सीएमओ ऑफिस को भेजी गई है। सिटी की 10 सीएचसी व 45 पीएचसी से भी हेल्थ वर्कर्स की सूचियां आनी बाकी है। 24 नामों की लिस्टजीएसवीएम मेडिकल से वैक्सीनेशन के लिए महज 24 नामों की सूची भेजी गई है। वहीं शासन को सभी लोगों की लिस्ट भेजने में हो रही देरी को देखते हुए सीएमओ डॉ। अनिल मिश्रा ने दोबारा वैक्सीनेशन के लिए नामों की सूची का रिमाइंडर भेजा है। वैक्सीन को लगवाने के लिए प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पिटल्स और आईएमए की ओर से नाम भेजे जा रहे हैं। अब तक 170 जगहों से नामों की लिस्ट मिली है।