फिजिक्स और मैथ्स में उलझे स्टूडेंट्स
- संडे को सिटी के 13 सेंटर्स पर कराया गया एग्जाम
- 13675 में से 4214 स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया KANPUR: संडे को यूपीएसईई (यूपी स्टेट इंट्रेस एग्जामिनेशन) 2020 ऑर्गनाइज की गई। बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क, बीडेस, एमबीए, एमसीए समेत नौ कोर्सेज में एडमिशन के लिए एग्जाम लिए गए। सिटी के 13 सेंटर्स पर हुए इस एग्जाम में 13675 में से 4214 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। एग्जाम की पूरी प्रक्रिया में कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरा पालन किया गया। बीटेक के लिए एग्जाम देकर निकले स्टूडेंट्स के मुताबिक फिजिक्स और मैथ्स के कुछ सवालों ने उन्हें खूब उलझाया। बीफार्मा और एमबीए के पेपर में क्वैश्चन भी स्टूडेंट्स पर भारी पड़े। सुबह दोपहर, शाम तीन शिफ्ट में एग्जाम कराया गया। कोविड प्रोटोकाल का पालनएकेटीयू, लखनऊ की ओर से आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में सभी सेंटर्स पर कैंडीडेंट्स की एंट्री एक घंटे पहले ही शुरू कर दी गई। स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्री¨नग के साथ उनके हाथों को सैनिटाइज किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैंडीडेंट्स को एग्जाम रूम में भेजा गया। सभी कैंडीडेंट्स के लिए एग्जाम के दौरान मास्क पहनना कंपल्सरी रहा। जिस कैंडीडेंट्स के पास मास्क नहीं थे, उन्हें सेंटर्स पर मास्क दिए गए। फर्स्ट शिफ्ट में लेट्रल इंट्री, बीआर्क, बीडेस के लिए एग्जाम हुए। दोपहर शिफ्ट में बीटेक में एडमिशन का एग्जाम हुआ। शाम की शिफ्ट में मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट और होटल मैनेजमेंट का एंट्रेंस एग्जाम था। नोडल अधिकारी प्रो। मुकेश सिंह ने बताया कि सिटी के 13 सेंटर्स पर टोटल 9461 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए, जबकि 4214 कैंडीडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया।