महिला की मौत पर हंगामा, दो डॉक्टरों पर मुकदमा
कानपुर (ब्यूरो) बर्रा-दो निवासी निजी फर्मकर्मी रामबाबू ने 45 साल की पत्नी मीना को पेट दर्द की शिकायत पर 29 अक्टूबर को आभा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। तहरीर के मुताबिक डॉ। पीयूष मिश्रा व अभिनव सेंगर पत्नी का इलाज कर रहे थे। एक नवंबर को पत्नी का आपरेशन हुआ था। थर्सडे शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने खुद और फिर अस्पताल के स्टाफ ने कई बार डॉक्टरों को फोन किया लेकिन वह नहीं आए। इसके चलते पत्नी की तबीयत लगातार बिगड़ती गई और देर रात मौत हो गई।
मौत से परिजन हुए बेहाल
घटना के बाद मीना के बेटे राहुल, बेटी नेहा और अन्य परिवारीजन बेहाल हो गए। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर थाने का फोर्स पहुंचा तो परिजनों की पुलिस से भी नोकझोंक हुई। इसके बाद एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय पहुंचे और परिवार को शांत कराया। एसीपी ने बताया कि महिला के पति रामबाबू की तहरीर पर दोनों डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही व उपेक्षापूर्ण कार्य करके किसी की मृत्यु करने की धारा (304 ए) में रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना की जा रही है।