होली पर दबौली में कैलाश पाल हाते के पास हैंडपंप पर बाल्टी में मुंह धोने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में करीब 45 मिनट तक मारपीट और पथराव हुआ. बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उन पर भी पथराव किया गया जिससे बचने के लिए पुलिसकर्मियों को भी कुछ देर के लिए भागना पड़ा. थाने से जब फोर्स पहुंची तो पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और दौड़ा कर पांच लोगों को पकड़ा.


कानपुर (ब्यूरो) गोङ्क्षवद नगर थाना क्षेत्र स्थित हाता निवासी राजमिस्त्री सर्वेश सोनकर का 16 साल का बेटा सुमित होली पर घर के पास डीजे पर डांस कर रहा था। तभी किसी ने रंग फेंका तो उसकी आंखों में पड़ गया। बहन पलक ने बताया कि भाई हैंडपंप पर रखी बाल्टी से आंखें धोने लगा। इस पर वहां मौजूद ललित ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। इससे गुस्साए सुमित ने पैर मारकर बाल्टी गिरा दी। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई तो ललित के भाई व घर के लोग भी सुमित को पीटने लगे।दोनों तरफ से पथराव
शोर सुनकर सुमित का परिवार भी पहुंच गया। दोनों तरफ से मारपीट के बाद पथराव होने लगा। रतनलाल नगर चौकी पुलिस पहुंची तो उन पर भी पथराव हुआ। इस पर पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। थाने से फोर्स पहुंचने पर पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा, जिसमें दो नाबालिग भी थे। चौकी प्रभारी शुभम ङ्क्षसह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

Posted By: Inextlive