दिव्यांग बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों पर दिव्यांगों का उत्पीडऩ और वसूली का आरोप लगा कर सोमवार को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यों ने पहले सीएमओ कार्यालय के बाहर फिर रामादेवी चौराहा के पास जीटी रोड पर प्रदर्शन कर जाम लगाया. करीब आधे घंटे बाद बोर्ड के चेयरमैन ने समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया तो वे शांत हुए और जाम खुल सका.


कानपुर (ब्यूरो) राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी दिव्यांगों का लंबे समय से उत्पीडऩ कर रहे हैं। पुराने रिकार्ड गायब बता कर उनसे वसूली की जा रही है। रुपये देने के बाद रिकार्ड उन्हें मिलता है। उन्होंने दिव्यांग बोर्ड के चेयरमैन, सीएमओ, मंडलायुक्त से शिकायत की,लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। समस्या को लेकर वह पार्टी के सदस्य सोमवार को और बोर्ड चेयरमैन से मिले तो उन्होंने सीएमओ के पास भेजा और सीएमओ ने चेयरमैन के पास। इससे नाराज दिव्यागों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर हंगामा किया। सीएमओ वहां से चले गए तो सभी ने जीटी रोड पर जाम लगा नारेबाजी की। एसीपी चकेरी अमरनाथ वहां पहुंचे। करीब आधे घंटे जाम रहने के बाद बोर्ड के चेयरमैन अमित कुमार कनौजिया ने समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम खुला।

Posted By: Inextlive