- डिस्कनेक्शन ड्राइव और ईजी इंस्टॉलमेंट स्कीम में केस्को के ऑफिसर्स की जबरदस्त लापरवाही

- अभी तक 40 परसेंट डिफॉल्टर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन, 3 डिवीजन के ऑफिसर्स पर होगी कार्रवाई

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: यूपीपीसीएल की डिस्कनेक्शन ड्राइव और ईजी इंस्टॉलमेंट स्कीम को अब 15 दिन भी नहीं बचे हैं, बावजूद इसके जबरदस्त लापरवाही हो रही है। डिस्कनेक्शन में लापरवाही के कारण अभी तक केवल 40 परसेंट डिफॉल्टर ने रजिस्ट्रेशन कराया है। केस्को की इस लापरवाही की गाज लोवेस्ट परफार्मेस वाले तीन डिवीजन के ऑफिसर्स पर गिरना तय माना जा रहा है।

केवल 10 करोड़ रुपए ही मिले

नवंबर में यूपीपीसीएल ने ईजी इंस्टॉलमेंट स्कीम लागू की थी। सरचार्ज में 100 छूट वाली इस योजना में केस्को के 53052 कन्ज्यूमर आ रहे हैं। इन डिफॉल्टर्स पर करीब 52 करोड़ रुपए बकाया है। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 दिसंबर है। इस स्कीम का फायदा डिफॉल्टर उठा सके, इसके लिए प्रचार-प्रसार के साथ डिस्कनेक्शन ड्राइव भी चलाने का आदेश दिया। डिस्कनेक्शन के लिए यूपीपीसीएल ने केस्को 25,500 डिफॉल्टर्स का टारगेट दिया था। लेकिन अभी तक ईजी इंस्टॉलमेंट का फायदा केवल 40 परसेंट ही डिफॉल्टर्स ने उठाया है। इनसे केस्को 50 की जगह केवल 10 करोड़ रुपए ही मिल सके है। बावजूद इसके डिस्कनेक्शन में लापरवाही बरती गई है।

ऑफिसर्स की क्लास लगाई

25.5 हजार डिफॉल्टर्स में से केवल 13745 डिफॉल्टर्स के कनेक्शन काटे गए हैं। मंडे को यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने प्रोग्रेस जानने के विडियो कांफ्रेसिंग की। केस्को की लापरवाही पर ऑफिसर्स की क्लास लगाई। साथ ही ईजी इंस्टॉलमेंट स्कीम में सबसे खराब 3 डिवीजन के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। इम्प्लाइज के मुताबिक इन ईजी इंस्टॉलमेंट स्कीम में खराब परफार्मेस वाले तीन डिवीजन दहेली सुजानपुर, जाजमऊ व रतनपुर शामिल हैं। इसी तरह डिसकनेक्शन ड्राइव में फूलबाग, कल्याणपुर व रतनपुर डिवीजन शामिल हैं।

'' यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने मंडे को वीसी की थी। उनकी गाइडलाइंस के मुताबिक ही कार्रवाई की जा रही है.''

सीएसबी अंबेडकर, पीआरओ केस्को

डिसकनेक्शन ड्राइव

टारगेट-- 25500

डिसकनेक्शन-- 13745

अमाउंट-- 25 करोड़

पेड-- 4825

अमाउंट--6.75 करोड़

अचीवमेंट-- 54 परसेंट

ईजी इंस्टालमेंट स्कीम

टोटल इलिजिबल कन्ज्यूमर-- 53052

टोटल अमाउंट-- 51.81 करोड़

टोटल रजिस्ट्रेशन-- 21646

अचीवमेंट-- 40 परसेंट

टोटल पेड अमाउंट--10 करोड़

लोवेस्ट थ्री डिवीजन

डिवीजन --जाजमऊ

इलिजिबल कन्ज्यूमर--3398

टोटल पेड-- 1182

एचीव-- 34 परसेंट

टोटल अमाउंट-- 55 लाख

डिवीजन--दहेली सुजानपुर

इलिजिबल कन्ज्यूमर-- 5768

टोटल पेड-- 1732

एचीव-- 30 परसेंट

टोटल अमाउंट-- 76 लाख

डिवीजन-- रतनपुर

इलिजिबल कन्ज्यूमर-- 2491

टोटल पेड-- 837

एचीव-- 34 परसेंट

टोटल अमाउंट-- 43 लाख

Posted By: Inextlive