मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी को यूपी कनेक्शन सामने आया है. यूं तो धमकी का यूपी कनेक्शन तभी जुड़ गया था जब आतंकियों की धमकी में यूपी एटीएस और एडीजी का सीयूजी नंबर लिखा मिल गया. लेकिन मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को जिस पाकिस्तान एक नंबर से शुक्रवार रात वॉट्सएप मैसेज मिला है उसमें यूपी एटीएस का जिक्र है. साथ ही यूपी एटीएस चीफ समेत अन्य अधिकारियों के नंबर भी हैं. इस धमकी के बाद खासकर कानपुर लखनऊ में एटीएस टीमें अलर्ट मोड पर हैैं.

कानपुर(ब्यूरो)। मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी को यूपी कनेक्शन सामने आया है। यूं तो धमकी का यूपी कनेक्शन तभी जुड़ गया था जब आतंकियों की धमकी में यूपी एटीएस और एडीजी का सीयूजी नंबर लिखा मिल गया। लेकिन, मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को जिस पाकिस्तान एक नंबर से शुक्रवार रात वॉट्सएप मैसेज मिला है, उसमें यूपी एटीएस का जिक्र है। साथ ही यूपी एटीएस चीफ समेत अन्य अधिकारियों के नंबर भी हैं। इस धमकी के बाद खासकर कानपुर, लखनऊ में एटीएस टीमें अलर्ट मोड पर हैैं। पिछले दिनों फतेहपुर से कानपुर एटीएस ने जैशे मोहम्मद के आतंकी हबीबुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले सहारनपुर से नदीम और आजमगढ़ से को एटीएस ने दबोचा था। सात दिनों में यूपी से तीन आतंकियों की गिरफ्तारी इनके आका बौखलाए हुए हैं। धमकी इसी बौखलाहट का नतीजा मानी जा रही है।

मैसेज पाकिस्तान के नंबर से
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल के वॉट्सएप नंबर पर शनिवार को एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया। इसमें कहा गया है कि शहर में दोबारा 26/11 जैसा आतंकी हमला किया जा सकता है। ये मैसेज पाकिस्तान के एक नंबर से भेजा गया। इसके बाद यूपी एटीएस अलर्ट मोड पर आ गई है। मैसेज की भाषा यूपी के किसी बाशिंदे की लग रही है, जिसने वॉइस टाइपिंग का इस्तेमाल किया। साथ ही उसमें उदयपुर कांड के साथ ही यूपी एटीएस का भी जिक्र किया गया है। जैसे पिछले दिनों यूपी में आए धमकी भरे मैसेज और पकड़े गए आतंकियों की पूछताछ में सामने आए थे।

तीन आतंकियों से है कनेक्शन
सुरक्षा एजेंसी धमकी भरे मैसेज को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार किए गए तीन आतंकवादियों के मामले से जुड़ा मान रही हैं। यूपी के साथ अन्य प्रदेशों में भी एटीएस अलर्ट पर हो गई हैं। इस मामले में यूपी एटीएस के एडीजी कार्रवाई से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। ये धमकी उसी का नतीजा लग रहा है। उन्होंने बताया कि मुंबई से एटीएस की टीम ने शनिवार रात संपर्क किया है। मैसेज में दिए गए नंबर यूपी एटीएस की वेबसाइट से लिए जाने की आशंका है।


इन बिंदुओं से जुड़ रहा यूपी से कनेक्शन
- धमकी में यूपी एटीएस का जिक्र
- यूपी एटीएस एडीजी का सीयूजी नंबर
- यूपी एटीएस को 8 संदिग्धों की तलाश
- मैसेज में छह लोगों के भारत में होने का जिक्र
- धमकी की भाषा में यूपी की बोलचाल झलक रही
- यूपी में गिरफ्तार आतंकियों का महाराष्ट्र से कनेक्शन
- उदयपुर में हुई घटना को लेकर मैसेज में धमकी
- धमकी में पाकिस्तानी नंबर का यूज किया गया
- धमकी के लिए वर्चुअल आईडी के इस्तेमाल की आशंका

बोट पर मिली थी तीन एके-47
एक दिन पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र में एक संदिग्ध बोट मिली थी। इसमें तीन एके-47 रायफल और कुछ बुलेट्स बरामद किए गए थे। शुरुआती जांच में भारत में आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी। मगर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारी ने किसी प्रकार के आतंकी पहलू से इनकार कर दिया था।

8 संदिग्धों की तलाश
यूपी में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े सहारनपुर के मो। नदीम और फतेहपुर के हबीबुल इस्लाम के टारगेट पर नूपुर शर्मा भी थीं। हबीबुल ने कहा था कि देश में गैर-इस्लामी लोगों का यहां रहने का कोई अधिकार नहीं। खासकर नूपुर शर्मा जैसे लोगों को। एटीएस सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नदीम और उसके साथी हबीबुल के साथ सबाउद्दीन का पांच राज्यों तक नेटवर्क फैला है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया है कि इन लोगों का यूपी के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर तक नेटवर्क है। इसमें से आठ ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जो लगातार फोन और ऑनलाइन नेटवर्क से इनके संपर्क में थे।

&& ताबड़तोड़ कार्रवाई से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। ये धमकी उसी का नतीजा लग रहा है। पूरे मामले पर यूपी एटीएस नजर रख रही है। जांच के लिए टीम भी लगाई गई है.&य&य
नवीन अरोड़ा, एडीजी यूपी एटीएस

Posted By: Inextlive