यूपी बोर्ड एग्जाम नकलविहीन कराने के बड़े बड़े दावे किए गए हैं. ओंकारेश्वर स्कूल में सीसटीवी कैमरे से लैस हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है जो परीक्षा केंद्रों पर पल पल की नजर रखेगा. संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर खास नजर रखने की बात कही जा रही है. कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरे और शिक्षा विभाग की चाक चौबंद व्यवस्था कितनी दुरुस्त है पहले दिन ही कमिश्नर डॉ. राजशेखर के निरीक्षण में इसकी पोल खुल गई. कमिश्नर ने ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का हाल देखना चाहा तो वीडियो स्पष्ट नहीं दिखे. इस पर उन्हें सुस्त इंटरनेट होने की बात कही गई. उन्होंने सख्ती से हाईस्पीड इंटरनेट लगाने की की हिदायत दी.


कानपुर ( ब्यूरो) ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज में जिले के 133 परीक्षा केन्द्रों की मॉनीटरिंग मात्र 10 कम्प्यूटरों से ऑनलाइन की जा रही है। शहर के आउटर के परीक्षा केंद्रों का विजुअल स्पष्ट दिख ही नहीं रहा है ऐसे में कंट्रोल रूम की व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। कमिश्नर डॉ। राजशेखर के निरीक्षण में कन्ट्रोल रूम की डेक्स नम्बर 3 के माध्यम से कुल 22 परीक्षा केन्द्रों की परीक्षाओं की निगरानी की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान यह कम्प्यूटर हैंग/ठीक से काम नही करता नहीं पाया गया।

कैमरे के जानकार नहीं कर्मचारी
कमिश्नर ने सेण्ट फ्रासिंस जेवियर्स इण्टर कालेज, अशोक नगर में भी परीक्षा का हाल देखा। यहां परीक्षाएं तो व्यवस्थित रूप से होती मिलीं लेकिन सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम में कैमरे की निगरानी में कोई निपुण कर्मचारी नहीं मिला। डिसप्ले पर तीन कक्षों के कैमरे का व्यू भी स्पष्ट नही मिला। उन्होंने डीआईओएस सतीश तिवारी को अपने स्तर से जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापको को परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी की किसी जानकार कर्मचारी को नियमित रूप से निगरानी किए जाने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive