13 फरवरी से होंगे यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम
- यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडियट के प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी किया
KANPUR: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडियट के प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कानपुर में 13 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक 10वीं व 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम कराई जाएंगे। यूपी बोर्ड ने कानपुर मंडल के लिए दूसरे चरण का चयन किया है। एग्जाम समय से हों, इसके लिए सभी डीआइओएस को डायरेक्शन भेज दिए गए हैं। डीआइओएस सतीश तिवारी ने कहा इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा प्रैक्टिकल एग्जाम में स्टूडेंट्स को 50 परसेंट नंबर इंटरनल और 50 परसेंट नंबर एक्सर्टनल एग्जामनर देंगे। सीसीटीवी की निगरानी मेपरीक्षाओं को लेकर बोर्ड की ओर से यह निर्देश भी दिए गए हैं, कि परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में हों। इसके अलावा परीक्षा के दौरान जो भी एक्टिविटीज होंगी, उसकी पूरी रिकॉर्डिंग भी प्रिंसिपल को सुरक्षित रखनी होंगी।