ग्रीनपार्क स्टेडियम में 12 से 15 जनवरी तक यूपी और बंगाल के बीच होने वाले रणजी मैच के पहले वेडनसडे को दोनों टीमों ने प्रैक्टिस की. जहां यूपी की टीम घरेलू मैदान में प्रमुख खिलाडिय़ों के बिना उतरी वहीं बंगाल की टीम ने बालिंग बैटिंग और फील्डिंग में खूब पसीना बहाया. बंगाल के खिलाड़ी और कोच ग्रीनपार्क की पिच के मिजाज को समझने के साथ मौसम में खुद को ढालने में व्यस्त दिखे.


कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 12 से 15 जनवरी तक यूपी और बंगाल के बीच होने वाले रणजी मैच के पहले वेडनसडे को दोनों टीमों ने प्रैक्टिस की। जहां यूपी की टीम घरेलू मैदान में प्रमुख खिलाडिय़ों के बिना उतरी, वहीं बंगाल की टीम ने बालिंग, बैटिंग और फील्डिंग में खूब पसीना बहाया। बंगाल के खिलाड़ी और कोच ग्रीनपार्क की पिच के मिजाज को समझने के साथ मौसम में खुद को ढालने में व्यस्त दिखे। यूपी की टीम ने सुबह 11 से दोपहर दो बजे के बीच नेट््स पर टीम की तैयारी को परखा। टीम के मुख्य कोच सुनील जोशी ने सीनियर खिलाडिय़ों के साथ युवा खिलाडिय़ों के तालमेल को बेहतर किया। दूसरी ओर बंगाल की टीम के सीनियर खिलाड़ी और टीम प्रबंधन पिच के मिजाज को समझने के लिए लगा रहा।

बंगाल पर हमेशा हावी रहा यूपी
ग्रीनपार्क में बंगाल पर यूपी की टीम हमेशा हावी रही है। यूपी ग्रीनपार्क में बंगाल से कोई भी मुकाबला नहीं हारा है। ऐसे में इस अजेय रथ को बरकरार रखने के लिए उप्र संतुलित टीम के साथ उतरेगा। रणजी ट्राफी में उप्र और केरल के बीच पहला मुकाबला ड्रा रहा है।

Posted By: Inextlive