60 रन में सिमटी यूपी की पहली इनिंग
कानपुर(ब्यूरो)। बीसीसीआई की होम सीरिज रणजी ट्राफी में फ्राइडे से ग्रीनपार्क में स्टार्ट हुए मैच में यूपी की टीम पहली इनिंग में 20.5 ओवर में 60 रन बनाकर सिमट गई। यूपी और बंगाल के बीच रणजी ट्राफी का पहला दिन बालर्स के नाम रहा। घने कोहरे के चलते लंच के बाद शुरू हुए मुकाबले में पहले दिन 49 ओवर ही फेंके गए। इसमें यूपी के 10 और बंगाल के पांच विकेट फास्ट बॉलरों ने अपनी झोली में डाले। बंगाल की टीम ने पहली इनिंग खेलते हुए 28 ओवरों में पांच विकेट खोकर 95 रन बनाए हैैं। सैटरडे को इसी के आगे मैच स्टार्ट होगा।
टॉस जीतकर बंगाल ने चुनी बॉलिंग
टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बंगाल के फास्ट बॉलर मो। कैफ ने 4, सूरज ङ्क्षसधू जायसवाल ने 3 और ईशान पोरेल ने 2 विकेट लेते हुए कैप्टन मनोज तिवारी के डिसीजन को सही साबित करते हुए 60 रन पर यूपी की टीम को समेट दिया। इसके बाद बंगाल के बैट्समैनों को यूपी के बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने जमने नहीं दिया और एक के बाद एक पांच विकेट झटके। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल पांच विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर यूपी पर 35 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है।
कटघरे में सिलेक्टर्स की टीम
रणजी ट्राफी में ग्रीनपार्क की मेजबानी का 50वां मैच मेहमान टीम बंगाल के नाम रहा। बॉलर्स ने यूपी को उसके ही होम ग्राउंड में अब तक के सबसे कम स्कोर 60 पर समेटकर सीनियर सिलेक्टर्स की टीम को कटघरे में खड़ा कर दिया। टास जीतकर बंगाल ने पहले बालिंग की और यूपी के सात बैट्समैनों को दहाई अंक तक नहीं पहुंचने दिया।
ऐसे गिरे विकेट
चौथे ओवर में यूपी का पहला विकेट आर्यन जुयाल (11) के रूप में गिरा। आर्यन को सूरज ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद समर्थ (13) पर कैफ की गेंद और प्रियम गर्ग (4) पर ईशान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। यूपी से पहले रणजी मैच में कप्तानी संभाल रहे नीतिश राणा (11) पर ईशान की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अक्षदीप नाथ (7) पर रन आउट हुए। 49 पर पांच विकेट गंवाने वाली यूपी को संभालने के लिए पिच पर करन शर्मा और सौरभ भी सस्ते में चलते बने। करन (1) पर सूरज की गेंद पर पगबाधा और सौरभ (2) पर कैफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। वहीं, समीर रिजवी (7), भुवनेश्वर (2) और अंकित (0) पर कैफ का शिकार बने।
जवाब में बंगाल टीम को 32 के योग पर भुवी ने सौरभ (13) के रूप में पहला झटका दिया। इसके बाद भुवी ने सुदीप को (0), अनुस्तुप को (12), कप्तान मनोज तिवारी को (3) तथा अभिषेक को (12) पर पवेलियन की राह दिखाई। 13 ओवर की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 25 रन देकर बंगाल के पांच विकेट झटके। भुवी ने बंगाल के पांच विकेट अकेले हासिल कर बड़ी बढ़त बनाने से रोका।