फ़्रांस में नई कॉमेडी फ़िल्म की धूम
इसमें एक अमीर लेकिन विकलांग व्यक्ति और उसकी देखभाल करने वाले एक काले युवा व्यक्ति के संबंधों को दिखाया गया है। इस फ़िल्म के प्रदर्शित होने के एक सप्ताह के भीतर 20 लाख लोग इसे देख चुके हैं।
इस फ़िल्म के हीरो फ़्रेंच कॉमेडियन ओमर सी हैं, जिन्हें गर्दन के नीचे तक फ़ालिज के शिकार पेरिस में रह रहे एक रईस की देखभाल करने के लिए रखा जाता है।सफलताइन संबंधों की शुरुआत ग़लतफ़हमी से होती है, लेकिन जल्दी ही दोनों के बीच अभिन्न दोस्ती हो जाती है और ओमर अपनी हाज़िरजवाबी और दिल्लगी से अपने मालिक का मन लगाए रखते हैं।जहाँ तक बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता की बात है, इस फ़िल्म ने कुछ नए आयाम छुए हैं लेकिन ज़रूरी नहीं है कि ऐसा फ़िल्म के बहुत अच्छा होने की वजह से हुआ हो।
अमीर-ग़रीब की कहानी कई बार परदे पर दोहराई जा चुकी है और इसके कई हास्यप्रद दृश्य मौलिक भी नहीं कहे जा सकते। लेकिन कॉमेडियन ओमर सी का बांध रखने वाला चरित्र सबका ध्यान खींचता है।
सबसे बढ़कर यह एक आशावादी फ़िल्म है जिसका जोशपूर्ण संदेश आज के अस्थिर माहौल में फ़्रांस के लोगों के चेहरे पर एक चमक छोड़ जाता है।