जाजमऊ पुलिस को चेकिंग के दौरान उन्नाव निवासी तीन ऑटो लिफ्टर्स को अरेस्ट कर छह चोरी की बाइकें बरामद की हैैं. पकड़े गए ऑटो लिफ्टर्स के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनसान जगह पर तमंचा दिखाकर बाइक छीन लेते थे या सार्वजनिक स्थान पर खड़ी बाइक चोरी कर लेते थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे 5 से 10 हजार रुपये में चोरी की बाइक जरूरतमंद लोगों को मजबूरी बता कर बेच देते थे.


कानपुर (ब्यूरो) एसीपी कैंट ने बताया कि पुलिस ने उन्नाव के इकलाख नगर पीपर खेड़ा गंगा घाट निवासी मो। आसिफ, मो। रियाज और मोती नगर जाजमऊ निवासी मो। अरबाज को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई 6 बाइकों में से एक बाइक चकेरी से चोरी की गई है। इस बाइक की चोरी की रिपोर्ट चकेरी थाने में दर्ज है। पूछताछ में ऑटो लिफ्टर्स ने पुलिस को बताया कि वे उन्नाव से आकर शहर में घूम घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी या छिनैती के बाद बाइक को छिपा कर रख देते थे। कुछ दिन बीतने के बाद लोगों को बाइक बेच देते थे।

इस तरह से हत्थे चढ़ा गैैंग
पुलिस जाजमऊ पुरानी चुंगी रोड छबीलेपुरवा तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक बाइक को रोका गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि जिस बाइक से वे पकड़े गए वह चोरी की है। इतना ही नहीं कुछ बाइकें लोहा मैदान शिवगोदावरी इलाके में छिपा कर रखी गई हैैं। शातिरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइकें बरामद करल ली हैैं।

Posted By: Inextlive