सीएसजेएमयू में हुए एकेडमिक काउंसिल की बैठक लिए गए अहम फैसले

कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू से पढ़ाई करने स्टूडेंट्स को सभी कोर्सों में ह्यूमन वैल्यूज, आईकेएस और इंडियंस का योगदान पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सेशन 2023-24 से कई कोर्सों में न्यू एजूकेशन पॉलिसी 2020 को लागू कर दिया गया है। यह फैसले मंडे को सीएसजेएमयू में वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में लिए गए। मीटिंग में एडमिशन के लिए न्यू कोर्सेज की ब्रांच और बढ़ी हुई सीटों को मंजूरी दी गई। न्यू सेशन की स्टार्टिंग से ही यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित स्कूल ऑफ एंडवास्ड एग्रीकल्चर साइंस एवं टेक्नोलॉजी के अंतर्गत बीएसी ऑनर्स- एग्रीकल्चर कोर्स में सीटों की संख्या 120 से बढ़ाकर 180 करने का अनुमोदन कर दिया गया है।

लैैंडस्केपिंग न्यू कोर्सों को चलाने पर सहमति बनी


एग्रोनॉमी, हॉर्टिकल्चर की तीन ब्रांच फ्रूट साइंस, वेजीटेबल साइंस, फ्लोरिकल्चर और लैैंडस्केपिंग न्यू कोर्सों को चलाने पर सहमति बनी। इसके अलावा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फिल्म मेकिंग कोर्स भी न्यू सेशन से स्टार्ट किया जाएगा। दीनदयाल शोध केन्द्र के अंतर्गत पीएचडी में थीसिस जमा करते समय 20 हजार रूपये की सहायता शोधार्थी को प्रदान की जाएगी। कई न्यू वोकेशनल कोर्सेज (व्यवसायिक पाठ्यक्रम) को कैंपस और एफिलिएटेड कॉलेजों में संचालन के लिए पास किए गए। एकेडमिक सेशन 2023-24 से आरंभ होने वाले 16 यूजी और पीजी कोर्स को एकेडमिक काउंसिल में पास किया गया। मीटिंग में प्रोवीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव, डीन एकेडमिक प्रो। रोली शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive