अप्रैल से बनेगी अंडरग्राउंड मेट्रो
- चुन्नीगंज से नयागंज तक अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए वर्क आर्डर जारी
- सैम इंडिया गुलेरमॉक कंपनी 1400 करोड़ से अंडरग्राउंड टनल बनाने के साथ करेगी मेट्रो स्टेशनों का निर्माण चुन्नीगंज से नयागंज तक अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए वर्क आर्डर जारी - सैम इंडिया गुलेरमॉक कंपनी क्ब्00 करोड़ से अंडरग्राउंड टनल बनाने के साथ करेगी मेट्रो स्टेशनों का निर्माण KANPUR: kanpur@inext.co.inKANPUR: आईआईटी से मोतीझील तक एलीवेटेड मेट्रो रेल के कंस्ट्रक्शन के साथ ही अप्रैल से अंडरग्राउंड मेट्रो का काम भी शुरू हो जाएगा। जिसमें बेनाझाबर में बृजेंद्र स्वरूप पार्क से नयागंज तक अंडरग्राउंड टनल और मेट्रो स्टेशन बनाने का वर्क ऑर्डर यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने जारी कर दिया है। अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन सैम इंडिया गुलेरमॉक कंपनी करेगी। क्ब्00 करोड़ रुपए के वर्क ऑर्डर यूपीएमआरसी की ओर से ट्यूजडे रात को जारी किए गए हैं। कंपनी अप्रैल से इस पर काम शुरू कर सकती है।
कैसे होगा आगे काम कामआईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो स्टेशन के एलीवेटेड रूट के कंस्ट्रक्शन का काम एफकांस कंपनी कर रही है। बेनाझाबर में बृजेंद्र स्वरूप पार्क से एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक टनल में जाएगा। ऐसे में एफकांस सीसामऊ नाले पर लगने वाले स्टील स्पैन तक काम करेगी। उसके आगे मेट्रो को अंडरग्राउंड में ले जाने के लिए रैंप का कंस्ट्रक्शन सैम इंडिया शुरू करेगी। कंस्ट्रक्शन के लिए टनल बोरिंग मशीन अगले महीने तक आ जाएगी। सैम इंडिया गुलेरमॉक कंपनी नयागंज तक मेट्रो स्टेशन के साथ अंडरग्राउंड टनल बनाएगी। उसके सिविल और फिनिशिंग से जुड़े काम करेगी।
दो हिस्सों में कितने मेट्रो स्टेशन- पहला हिस्सा- चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज। दूसरा हिस्सा- सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी बस स्टैंड, टीपी नगर फैक्ट- - क्,ब्00 करोड़ रुपये के वर्क ऑडर अभी हुए हैं जारी - ब् अंडरग्राउंड स्टेशन इस हिस्से में बनेंगे - फ् साल में पूरा होगा काम - 8.म्ख्क् किलोमीटर लंबा मेट्रो रूट होगा अंडरग्राउंड - 0ख् हिस्सों में होगा इस टनल का टेंडर।