आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. हादसे में कार में सवार दंपती घायल हो गए. वहीं दो बच्चे बाल-बाल बच गए. पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी भेजा जहां जांच के बाद डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मौत की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. कारोबारी दिल्ली के रहने वाले हैं और परिवार को लेकर बिहार स्थित अपने गांव जा रहे थे.

कानपुर (ब्यूरो) दिल्ली के साउथ वेस्ट क्षेत्र के गली नं-6, दशरथपुरी निवासी रामनंदन(40)अपनी पत्नी रंजना(40), बच्चों वंशनंदन व वंशिका के साथ कार से अपने गांव बिहार के समस्तीपुर क्षेत्र के सोमना मनिहारपुर जा रहे थे। शनिवार तड़के लगभग दो बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के अरौल कट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार चला रहे रामनंदन स्टीयङ्क्षरग में फंस गए और पत्नी भी घायल हो गईं। कार में सवार दोनों बच्चे सुरक्षित बच गए।

एंबुलेंस से सीएचसी भेजा
यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों व पुलिस ने उन्हें किसी तरह कार से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने रामनंदन को मृत घोषित कर दिया और घायल पत्नी रंजना का उपचार किया। पत्नी रंजना ने बताया कि पति की दिल्ली में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। बच्चों की छुट्टी होने के चलते सब लोग गांव जा रहे थे। रास्ते में हादस हो गया। इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि ट्रक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive