सीसामऊ नाले के ओवरफ्लो होने के बाद दूषित पानी गंगा में लगातार गिरने के मामले में कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने थर्सडे को सीसामऊ नाला और टेफ्को पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया.इस दौरान अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी फारेस्ट अफसर अरविन्द कुमार यादव यूपीपीसीबी के रीजनल अफसर अनिल माथुरसिंचाई विभाग के एक्सईएन यासिन खानगंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई-4 के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानेन्द्र चौधरी और कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्रा. लि. केआरएमपीएल के अफसर मौजूद रहे.

कानपुर ( ब्यूरो) ओवरफ्लो की समस्या को लेकर केआरएमपीएल के अधिकारियों को एक हफ्ते का समय दिया गया था। जिसके बाद यह कमिश्नर ने थर्सडे ने खुद मौके पर जाकर देखा। जिसमें कोई सुधार नहीं मिला। टेफ्को पंपिंग स्टेशन के जेई व एई को नोटिस जारी करने के निर्देश भी कमिश्नर ने दिए। वह पंपिंग स्टेशन के निरीक्षण या उससे संबंधित रजिस्टर पर की गई टिप्पणियों को भी नहीं दिखा सके थे।

सीसामऊ से एक एमएलडी पानी
सीसामऊ नाले से पीक टाइम में पंपिंग स्टेशन से एक एमएलडी गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गंगा में गिरता है। कई दिनों से नाले के नीचे से सिल्ट साफ नहीं की गई। जिसकी वजह से गंदा पानी ओवरफ्लो होने की बात कही जा रही थी। कमिश्नर ने प्रोजेक्ट मैनेजर को तत्काल सिल्ट की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बकरमंडी स्थित पंपिंग स्टेशन से सीवेज को डायवर्ट करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।


'' नाले ओवरफ्लो होने की शिकायतों को 24 घंटे में दूर करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई व कानपुर रिवर मैनेजमेंट के सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। सुधार हुआ या नहीं इसे क्रास चेक करने के लिए ऑफिसर्स की टीम भी बनाई जो कि 24 घंटे बाद मौके पर निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी.ÓÓ
डॉ। राजशेखर, कमिश्नर कानपुर

Posted By: Inextlive