हैलट में वेंटिलेटर पर यूक्रेन की घायल युवती, हाथ-पैर में हुई हरकत
कानपुर (ब्यूरो) हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो। आरके मौर्या ने बताया कि रविवार देर रात सोहरामऊ पुलिस यूक्रेन की युवती को नाजुक स्थिति में लेकर आई थी। पुलिस से पता चला है कि हादसे में कार के चालक की मौत हो गई और युवती के सिर पर गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई थी। सीटी स्कैन जांच में सिर की हड्डी कई जगह से टूटी थी और खून के थक्के जम गए थे। सिर में अंदरूनी चोटें आने से उसमें कोई हरकत नहीं थी। जब भर्ती हुई तो आंखें नहीं खुल रही थी और न बोल रही थी। हाथ-पैर में भी कोई हरकत नहीं थी, सिर्फ दिल धड़क रहा था। न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ। मनीष ङ्क्षसह की देखरेख में आईसीयू में वेंटिलेटर पर रख कर निगरानी की जा रही है। देर शाम शरीर में हरकत का मतलब है, इलाज का असर होने लगा है। विदेशी युवती की सुरक्षा के लिए कोतवाली पुलिस ने एक महिला सिपाही को आईसीयू के बाहर तैनात किया है। जो उसकी सुरक्षा के साथ देखभाल भी कर रही है।