नेट के रिजल्ट में कानपुर स्कॉलर्स को शानदार सफलता
कानपुर(ब्यूरो)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट 2023 का रिजल्ट थर्सडे लेट नाइट जारी किया गया। रिजल्ट में शहर के कई स्कॉलर्स ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। सिटी के पत्रकारपुरम निवासी हर्ष उत्तम सिंह ने दूसरी बार नेट एग्जाम को क्वालीफाई किया है। पिछली बार उनके 158 और इस बार 166 नंबर मिले हैं। हर्ष ने डीएवी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। यह आईआईटी कानपुर से फाइन आर्ट से पीएचडी करना चाहते हैं। फादर उमेश कुमार सिंह गवर्नमेंट जॉब से रिटायर्ड और और मां पूनम आर्या टीचर हैं। डीजी की नेहा नेट में पासडीजी कॉलेज से पीजी कर रही नेहा सक्सेना ने नेट ने शिक्षाशास्त्र सब्जेक्ट से नेट क्वालीफाई किया है। अपने पहले प्रयास में ही यह सक्सेस पाई है। यह फ्यूचर में प्रोफेसर बनना चाहती हैं। पति नीलेश श्रीवास्तव डीजी में स्टेनोग्राफर के पद पर हैं।पीपीएन की आयशा का जेआरएफ क्वालीफाई
पीपीएन कॉलेज की आयशा अंसारी ने अंग्रेजी में नेट जेआरएफ क्वालीफाई किया है। उनको यह सक्सेस अपने दूसरे प्रयास में मिली है। पहले प्रसास में उनका केवल नेट ही क्वालीफाई हुआ था। पीपीएन से अंग्रेजी में परस्नातक करने वाली आयशा को कुल 99.40 पर्सेंटाइल मिले हैं। रावतपुर निवासी अब्दुल सलाम और तरन्नुम की बेटी आयशा प्रोफेसर बनना चाहती हैं।
पुष्पेंद्र को पहले प्रयास में मिली सक्सेस डीएवी कॉलेज से स्टडी कर रहे पुष्पेंद्र को पहले प्रयास में यह सक्सेस मिली है। उनका सपना फाइन आर्ट्स में पीएचडी करके प्रोफेसर बनने का है। यह बेसिकली लखीमपुर के रहने वाले हैं। पिता हरनाम सिंह किसान और मां स्वलली गृहिणी हैं।