सचेंडी में एक ही गांव की दो महिलाओं ने एक दूसरे के पति के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. सचेंडी थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि रैकेपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में प्रधान और वकील परिवार की रंजिश चलती है. दो दूध कारोबारी इन दोनों परिवारों से जुड़े हुए हैं. 18 फरवरी को एक दूध व्यापारी की पत्नी ने दूसरे कारोबारी पर रेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच कर रही रही थी कि सोमवार को आरोपी की पत्नी ने भी वादी के पति दूध कारोबारी पर रेप का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. कहा अगर सुनवाई नहीं हुई तो थाने में आग लगाकर जान दे देंगे. इससे पुलिस बैकफुट पर आ गई और रेप की क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली.


कानपुर (ब्यूरो) पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जांच में रेप का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। एसीपी निशंक शर्मा ने बताया कि दोनों महिलाओं की तहरीर पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों के आरोप की निष्पक्ष जांच की जा रही है। आरोप साबित होने के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive