घाटमपुर में एक निजी अस्पताल के बाहर खड़ी दो वैन में बीती रात अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया. अस्पताल के बाहर वैनों में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल रहा. गनीमत रही कि सीएनजी गैस का सिलिंडर नहीं फटा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.


कानपुर (ब्यूरो) घाटमपुर नगर के टीचर्स कॉलोनी निवासी श्री प्रकाश गुप्ता की स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर चाय की दुकान है, जिसके बगल में उनके छोटे बेटे विनीत की पान मसाले की गुमटी है। श्रीप्रकाश की दुकान के सामने उनके बड़े बेटे मनीष और छोटे बेटे विनीत की वैन रात में खड़ी होती थीं। गुरुवार देर रात अचानक दोनों वैन में आग लग गई। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

टल गया बड़ा हादसा
देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं। लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझानी शुरू की। साथ ही फायर ब्रिगेड को फोन करके आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत से फायर कर्मियों ने आग बुझाई। गनीमत ये रही कि गाड़ी में लगा सीएनजी टैंक नही फटा नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Posted By: Inextlive