कानपुर सेंट्रल के पहले डायवर्ट हो जाएंगी दो ट्रेनें
- सेंट्रल पर नवनिर्माण के चलते दो ट्रेनों का जनवरी तक किया डायवर्जन
- यह ट्रेनें चंदारी से सुजातगंज होते हुए सीधे गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकेगी KANPUR। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नवनिर्माण कार्य होने की वजह से रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा रूट की दो ट्रेनों का डायवर्जन 15 जनवरी तक कर दिया है। यह ट्रेन 17 नवंबर 2020 से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर न आकर चंदारी से वाया सुजातगंज होते हुए गोविंदपुरी स्टेशन जाएगी। इन ट्रेन में रिजर्वेशन करा चुके पैसेंजर्स को 15 जनवरी 2021 तक इस ट्रेन को पकड़ने के लिए गोविंदपुरी जाना होगा। डायवर्जन की गई दोनो ही ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन नहीं जाएंगी। कब क्या रहेगा शिड्यूल?- ट्रेन नंबर 02815 पुरी-आनंद विहार 17 नवंबर से 20 नवंबर तक गोविंदनगर स्टेशन पर सुबह 10:20 पर मिलेगी। जिसका स्टॉपेज गोविंदपुरी में पांच मिनट का है। अभी तक इस ट्रेन का कानपुर सेंट्रल पर आने का समय सुबह 10:22 बजे था।
- ट्रेन नंबर 02815 पुरी-आनंद विहार 21 नवंबर से 15 जनवरी 2021 तक गोविंदपुरी स्टेशन पर सुबह 9:20 बजे मिलेगी। जिसका स्टॉपेज गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा।- ट्रेन नंबर 02323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 17 नवंबर से 15 जनवरी 2021 तक गोविंदपुरी में सुबह 9:20 बजे मिलेगी। जिसका स्टॉपेज गोविंदपुरी स्टेशन में पांच मिनट होगा। अभी यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर सुबह 9:20 बजे आती और 9:30 बजे रवाना होती है