गर्मी के दौरान यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे मई के पहले सप्ताह से कई स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा. बुधवार को सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक व सूबेदारगंज-बांद्रा तक समर स्पेशल सुपरफास्ट वीकली ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई. बुंदेलखंड के जिलों से होकर गुजरने से वहां के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा. इससे पहले पुणे-कानपुर सेंट्रल वाराणसी से पुणे और पुणे से गोरखपुर विशेष ट्रेनें चलाने पर निर्णय लिया जा चुका है. ये ट्रेनें भी मई के पहले सप्ताह से ही संचालित की जाएंगी.


कानपुर (ब्यूरो) सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक (04115/04116) ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन के साथ ही सूबेदारगंज-बांद्रा (04125/04126) साप्ताहिक गाड़ी का संचालन किया जाएगा। - सूबेदारगंज गंज से ट्रेन संख्या 04115, प्रत्येक बुधवार को तीन मई से 28 जून तक चलेगी। लोकमान्य तिलक (ट.) से ट्रेन संख्या 04116, प्रत्येक शुक्रवार को पांच मई से 30 जून तक चलेगी। - ये दोनों ट्रेनें फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, भरुआसुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूटधाम होकर सतना के रास्ते से जाएंगी। -इसी तरह सूबेदारगंज से ट्रेन संख्या 04125 हर सोमवार को एक मई से 26 जून तक नौ फेरे लगाएगी। बांद्रा (ट.) से ट्रेन संख्या 04126, प्रत्येक मंगलवार को दो मई से 27 जून तक संचालित होगी।

Posted By: Inextlive