-ट्रैफिज जाम के सबसे बड़े प्वाइंट चावला मार्केट और नंदलाल चौराहा के ऊपर से बनेगा ओवरब्रिज

-गोविंद नगर स्थित नए और पुराने पुलों से ही जोड़ी जाएंगी 2 लेन, लाखों कानपुराइट्स को राहत

KANPUR: साउथ सिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गोविंद नगर के चावाला मार्केट चौराहा और नंदलाल चौराहा जाम के सबसे बड़े प्वाइंट हैं। पूरा दिन यहां से निकलने वालों को जाम से जूझन पड़ता है। लेकिन, जल्द ही कानपुराइट्स को इससे राहत मिल जाएगी। दोनों ही चौराहों के जाम को खत्म करने के लिए गोविंद नगर स्थित नए और पुराने पुलों को जोड़ता हुआ ओवरब्रिज बनाया जाएगा। ट्यूजडे को पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम और नगर निगम के अधिकारियों ने पुराने पुल और नए पुल से ही एक फ्लाईओवर को जोड़ने की रूपरेखा बनाई है, जो इन दोनों चौराहों को पार करते हुए लोगों को उतारेगा।

पांडुनगर से निरीक्षण

ट्यूजडे को ज्वाइंट टीम ने पांडुनगर स्थित आइटीआइ चौराहे से सर्वे शुरू किया। इसके बाद एक-एक कर सभी जगह पुल बनने की संभावनाओं का निरीक्षण किया गया। इसमें फिलहाल चावला मार्केट और नंदलाल चौराहा पर फ्लाईओवर बनाने की सहमति बनी है। बता दें कि सांसद सत्यदेव पचौरी ने पिछले दिनों कमिश्नर डॉ। राज शेखर को शहर के 6 चौराहे पर जाम लगने की शिकायत के साथ यहां फ्लाईओवर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा था। इस पर कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर दिवाकर शुक्ल की अध्यक्षता में टीम गठित की थी। इसमें सेतु निगम, नगर निगम के अधिकारियों को रखा गया। अब कमिश्नर के सामने पूरी रिपोर्ट रखी जाएगी।

---------------

यहां ओवरब्रिज के लिए सर्वे

-पांडुनगर आईटीआई चौराहा

-विजयनगर

-फजलगंज

-जयपुरिया क्रॉ¨सग

-नंदलाल चौराहा

-सुजातगंज क्रॉ¨सग

----------------

सर्वे के बाद चावला मार्केट और नंदलाल चौराहा पर फ्लाईओवर बनाने की सहमति बनी है। गोविंद नगर पुल से 2 लेन जोड़ी जाएंगी। इसके बाद लोग सीधे निराला नगर तक पहुंच जाएंगे। इस संबंध में सेतु निगम एमडी से भी चर्चा हुई है।

-राकेश सिंह, जीएम, सेतु निगम।

Posted By: Inextlive