हैलट से फिर सामने आईं पुरानी मौतें
- तीन नए कोरोना संक्रमित भी मिले, तीन ही हुए रिकवर
>KANPUR: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हैलट में हुई मौतों के आंकड़े अभी तक सामने आ रहे हैं। सैटरडे को सीएमओ की ओर से जारी डेली रिपोर्ट में हैलट में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वाले दो और पेशेंट्स के डाटा को जोड़ा गया। सिटी में अब तक कोरोना से 1904 लोगों की डेथ हो चुकी है। तीन नए संक्रमितसीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक 3 नए संक्रमित मिले। वहीं 3 ही संक्रमित रिकवर भी हो गए। जिसके बाद शहर में एक्टिव केसेस की संख्या 16 रह गई। सीएमओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सैटरडे को कुल 7105 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। इसमें से 4551 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की गई। जबकि 2512 सैंपलों की एंटीजेन किट से जांच की गई। ट्रू नॉट से 42 सैंपलों की जांच की गई।