दो लैब में होगी ब्रिटेन से लौटे लोगों की जांच
- मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब के साथ नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भी भेजे जाएंगे सैंपल
- कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट, जीएसवीएम की कोविड लैब में 88 लोगों के भेजे गए सैंपल KANPUR: कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए बीते दिनों ब्रिटेन से कानपुर लौटे 88 लोगों के सैंपल की जांच दो लैब में होगी। मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में आरटीपीसीआर जांच होगी। वहीं इन लोगों से लिए गए सैंपल का एक हिस्सा पुणे स्थित नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ वायरोलॉजी भी भेजा जाएगा। जहां ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन को लेकर विस्तृत जांच की जा सकेगी। मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में देर रात सीएमओ की ओर से सभी सैंपल भेजे गए थे। होगी जिमोनिक सिक्वेसिंग जांचब्रिटेन से लौटे लोगों के सैंपल्स की एनआईवी पुणे लैब में जिमोनिक सिक्वेसिंग जांच की जाएगी। जिससे अगर सैंपल में कोई स्ट्रेन है तो उसके बारे में डिटेल्ड जानकारी हासिल की जा सकेगी। सैंपल्स को माइनस 80 डिग्री टेम्परेचर पर स्टोर करके पुणे भेजा जाएगा। जिन 88 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं। उनके नेजल और थ्रोट स्वॉव सैंपल को तीन एमएल की वीटीएम में रखा गया है। इसी से दो एमएल से आरटीपीसीआर जांच होगी। जबकि एक एमएम सैंपल को एनआईवी पुणे भेजा जाएगा।
सीएमओ आफिस से 88 लोगों के सैंपल कॉलेज की कोविड लैब भेजे गए हैं। इनकी जांच की जा रही है शासन से मिले निर्देश पर उसमें से एक एमएल सैंपल को अलग सुरक्षित कराया है। जिन्हें एनआईवी, पुणे भेजने का निर्देश शासन से मिलने का इंतजार है। - प्रो। आरबी कमल, प्राचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज