- कानपुर उन्नाव हाईवे पर हुआ हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइकसवार युवकों को टक्कर

- श्याम नगर के रहने वाले थे युवक, हादसे के बाद काफी देर सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

kanpur : कानपुर उन्नाव हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें श्याम नगर निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों बाइक से रायबरेली जाने की बात कहकर निकले थे। एक घंटे बाद ही घर में हादसे की सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, गंगाघाट पुलिस ने दोनों को कांशीराम अस्पताल भेज दिया था। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा।

अगस्त में है बहन की शादी

परिजनों ने बताया श्याम नगर निवासी विनय कुमार दिल्ली में मेट्रो प्रबंधन में काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी सुमित्रा, दो बेटे तरुण और वरुण हैं। तरुण काकादेव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की कोचिंग कर रहा था। वेडनसडे को तरुण की रायबरेली निवासी बुआ मधू के बेटे शोभित का जन्मदिन था। तरुण चाणक्यपुरी निवासी अपने दोस्त अनुज के साथ 12 बजे के आसपास रायबरेली जाने के लिए निकला था। अनुज के पिता राम मोहन यादव प्रापर्टी डीलर हैं। अनुज की बहन की अगस्त में शादी है।

बाइक मोड़ते ही ट्रक ने मारी टक्कर

घटनास्थल के आस पास मौजूद ढाबा संचालकों ने परिजनों को बताया कि जैसे ही रायबरेली जाने के लिए दोनों हाईवे से दूसरी तरफ मुड़े। लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क से 20 मीटर दूर नीचे जाकर गिरे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। परिजनों का आरोप है कि मौके से पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। घटनास्थल उन्नाव के गंगाघाट इलाके में आता है। इसके बाद भी काफी देर तक सीमा विवाद होता रहा।

अवैध कट पर अक्सर होते हैं हादसे

आस-पास मौजूद ढाबा संचालकों ने बताया कि कुछ महीने पहले तक ये कट बंद था। दूसरी तरफ जाने वाले लखनऊ की तरफ तीन किलोमीटर जाने के बाद लौटकर अपनी साइड से आते थे। कुछ महीने पहले अपनी सुविधा के मुताबिक कुछ लोगों ने डिवाइडर तोड़ दिया। जिसकी वजह से यहां अक्सर हादसे होते हैं। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive