- चौबेपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज, दोनों एफआईआर में 9-9 आरोपी

kanpur : फर्जी शपथपत्र देकर असलहा लाइसेंस बनवाने और दूसरे की आईडी पर सिम यूज करने पर दो एफआईआर चौबेपुर में दर्ज की गई है। दोनों एफआईआर में 9-9 आरोपी हैं। इनमें विकास दुबे के पिता, भाई और पत्‍‌नी तीनों शामिल है। पुलिस सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से आईडी की कॉपी लेगी। उसके बाद सभी के बयान दर्ज होंगे। शस्त्र मामले में प्रमाण पत्रों की सत्यापित कॉपी निकाली जाएगी। चौबेपुर में फर्जी शस्त्र लाइसेंस को लेकर दर्ज रिपोर्ट की विवेचना एसआई रामकुमार को सौंपी गई है। वहीं दूसरी आईडी पर सिम चलाने के मामले की जांच एसआई रमाशंकर को सौंपी गई है। दोनों दारोगाओं की लगभग 15 दिन पहले ही थाने में नियुक्ति हुई है और चौबेपुर में उनकी पहली पोस्टिंग है। एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरी आईडी पर सिम चलाने के मामले में सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को लेटर भेजा जाएगा। उनसे आईडी की सत्यापित कॉपी ली जाएगी।

Posted By: Inextlive