ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार
कानपुर(ब्यूरो)। चकेरी पुलिस ने ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की छह बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। गैंग के शातिर वारदात को करने के बाद जिला छोड़ देते थे। पुलिस गैैंग के अन्य शातिरों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए ऑटो लिफ्टर्स में एक मंगला विहार चकेरी का रहने वाला है। इसके खिलाफ चकेरी और नजीराबाद में वाहन चोरी के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
पटेल नगर क्रॉसिंग के पास
इंस्पेक्टर चकेरी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई दिनों से इलाके से बाइक चोरी की वारदातें हो रही थीं। जब तक पुलिस आरोपियों को तलाशती, वो जिले की सीमा को छोड़ देते थे। घटनास्थल से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिनके आधार पर पुलिस ऑटो लिफ्टर्स की तलाश कर रही थी। 3 सितंबर को जानकारी मिली कि पटेल नगर क्रॉंिसंग के पास एक हिस्ट्रीशीटर चोरी की बाइक बेचने आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दो शातिरों को दबोच लिया। इनमें एक चकेरी का हिस्ट्रीशीटर प्रशांत कुमार शुक्ला और दूसरा विवेक उर्फ वीरू मिश्रा है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे। फतेहपुर से चोरी के वाहन कानपुर और कानपुर से चोरी के वाहन फतेहपुर में बेचते थे।----------------------------------मोबाइल लुटेरा गिरफ्तारचकेरी पुलिस ने श्याम नगर में युवक से मोबाइल लूट करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान सुधीर द्विवेदी के रूप में हुई। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मोबाइल से सिम निकालकर उसे राह चलते राहगीर को बेच दिया था।