पुलिस अधिकारी बन सेक्सटॉर्शन करने वाले दो गिरफ्तार, ऐसा मामला आया सामने
कानपुर (ब्यूरो) आपके मोबाइल पर अचानक ही कोई कॉल आए। कॉलर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आपको प्रभाव में लेते हुए रुपये की मांग करे और कहे कि आपका अश्लील वीडियो उनके पास है, तो घबराइएगा नहीं। कॉल करने वाले कोई पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि ठग हैैं जो आपकी छोटी सी गलती की वजह से आपको ठगने की कोशिश कर रहे हैैं। यूपी एसटीएफ ने ऐसे ही दो शातिरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सेक्सटॉर्शन के नाम पर न जाने कितने लोगों को ठगा होगा। इनकी तलाश में यूपी एसटीएफ की यूनिट काफी समय से लगी थी। फ्राइडे दोपहर बाद बर्रा इलाके से दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई। पुलिस गैैंग के दूसरे शातिरों की अरेस्टिंग में लगी है।
इन शातिरों की हुई है गिरफ्तारी
- अभिषेक सिंह उर्फ पुल्लर निवासी समाज नगर, मजरे दहेली थाना रेउना जनपद कानपुर नगर।
- पंकज सिंह निवासी दुर्गापुरवा मजरे नारायनपुर थाना अकबरपुर, कानपुर देहात।
- 5 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, 9 अदद सिम कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 बाइक, 5500 रुपये नकद, 1 स्मार्ट वॉच।
ऐसे देते थे अंजाम
एसटीएफ अधिकारी के मुताबिक कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग महिलाओं को टारगेट कर अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करने, अश्लील बातें कर ब्लैकमेल कर धन उगाही कर रहे हैैं। सीओ एसटीएफ विमल कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र राय, विरेन्द्र सिंह यादव, उमाषंकर, मु0आ0 श्रीराम सिंह, अंकित सिंह, अफजाल ने इनफार्मेशन कलेक्ट की। इसी दौरान दोनों के बर्रा में होने की जानकारी मिली।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गैैंग है जो विभिन्न स्थानों से फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड लेकर विभिन्न कंपनियों के नंबरों को सीरियल वार कॉल करके (विशेष तौर पर महिलाओं को) अपने को पुलिस अधिकारी बताकर यू-ट्यूब से पुलिस सायरन बजाते थे जिससे लोगों को इस बात का यकीन हो जाता था ये पुलिस अधिकारी ही है।
मिली थीं एसटीएफ को शिकायतें
- सीएम हेल्पलाईन नंबर 1076 पर शिकायत बताकर उनके मोबाइल फोन पर अश्लील बाते करना
- वीडियो कॉल करना आदि आरोप बताकर उनको ब्लैकमेल करते थे
- शिकायत के निस्तारण के लिए उनसे फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व बैंक खाते में पैसा मंगाते थे।
- 1090 पर शिकायत होती थी तो ये लोग नंबर बदल कर यही काम करना शुरू कर देते थे। इनके बैंक खातों एवं गूगल-पे, पेटीएम आदि की जांच की जा रही है।