चीन में 'सुपरगर्ल' पर प्रतिबंध
अधिकारियों का तर्क है कि कार्यक्रम बेहद लंबा है। हालांकि कई लोग कार्यक्रम का प्रसारण बंद करने के पीछे दूसरे कारण मानते हैं। कार्यक्रम का निर्माण करनेवाली हुनान सेटेलाइट टेलीविज़न का कहना है कि 'सुपर गर्ल' के स्थान पर अब नैतिक शिक्षा देने वाले और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।
चीनी अधिकारी अक़्सर ऐसे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा देते हैं जो उन्हें अश्लील लगते हैं। रेडियो, फ़िल्म और टीवी पर नज़र रखनेवाली सरकारी संस्था एसएआरएफ़टी ने हुनान स्टेशन से कहा है कि 'सुपर गर्ल' ने ऐसे कार्यक्रमों के लिए निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन किया है।अधिकारियों के मुताबिक़ ऐसे टैलेंट शो 90 मिनट से ज़्यादा के नहीं होने चाहिए लेकिन 'सुपर गर्ल' का प्रसारण तीन घंटे से भी ज़्यादा समय तक किया जाता है। लेकिन स्टेशन की एक वरिष्ठ कर्मचारी ने बीबीसी को बताया कि नियामक अधिकारी 'सुपर गर्ल' की लोकप्रियता और आर्थिक क़ामयाबी से जलते हैं।
''ज़्यादातर लोग यही मानते हैं कि प्रतिबंध लगाने की असली वजह हुनान टीवी के टैलेंट शो की अत्यधिक लोकप्रियता है। कई बार तो इसके दर्शकों की संख्या राष्ट्रीय टीवी चैनल से भी ज़्यादा हो जाती है और यही बात एसएआरएफ़टी को नागवार गुज़री है.'' हालांकि कुछ लोगों का ये कहना भी है कि कार्यक्रम का स्वरूप कई बार अश्लीलता की सीमा लांघ जाता था, शायद इसी वजह से नियामकों ने इस पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला लिया है।
हुनान सेटेलाइट टेलीविज़न का कहना है कि वो नियामकों के फ़ैसले को मानते हुए अगले साल से 'सुपर गर्ल' का प्रसारण बंद कर देगा और इसकी जगह पर नैतिक शिक्षा देने वाले कार्यक्रम दिखाएगा। 'सुपर गर्ल' एक रिएलिटी शो है जिसमें हर उम्र की महिलाएं गाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं और इसमें विजेता रही कई प्रतिभागी बड़ी स्टार बन चुकी हैं।समाज की चिंताहाल ही में अधिकारियों ने एक टीवी चैनल को ही एक महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि इस पर दिखाए जाने वाले एक कार्यक्रम में कथित रूप से समाज पर बुरा असर पड़ रहा था।हबेई प्रांत के शिजीयाझुआंग स्थित इस चैनल की समस्या एक नाटक की वजह से शुरू हुई जिसमें एक बेटे को पिता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखाया गया है।चैनल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने वाले नियामकों का कहना है कि इसमें घटनाओं को ग़लत तरीक़े से दिखाया गया, पारिवारिक कलह को महिमामंडित किया गया और वृद्ध माता-पिता के प्रति अनादर को प्रदर्शित किया गया है। इस कार्यक्रम को बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस तीन साल के लिए रद्द कर दिया गया है।