सिटी में मेट्रो का तेजी से काम चल रहा है. मेट्रो के बड़ा चौराहा से नयागंज स्टेशन के बीच की एक सुरंग की खोदाई पूरी हो जाएगी. मंगलवार को नाना टनल बोङ्क्षरग मशीन यानी टीबीएम पांच माह दो दिन बाद जमीन के बाहर निकला जाएगी. इस मौके पर मेट्रो के एमडी सुशील कुमार भी रहेंगे. इस रूट पर दूसरी सुरंग की खोदाई अभी जारी है. बता दें कि बड़ा चौराहा स्टेशन से नयागंज स्टेशन की ओर चार जुलाई 2022 को नाना टीबीएम ने खोदाई शुरू की थी.


कानपुर (ब्यूरो) यह मशीन सीमेंट के ङ्क्षरग पूरी सुरंग में बिछाते हुए मंगलवार को बाहर आने वाली है। जिस तरह पहली टीबीएम को शुरू करते समय मेट्रो के एमडी मौके पर थे, उसी तरह टीबीएम के बाहर आने के मौके पर भी मौके पर रहेंगे। 80 मीटर लंबी टनल बोङ्क्षरग मशीन 5.8 मीटर व्यास की टनल बना रही है। फूलबाग स्थित नयागंज स्टेशन से इसके निकलने के बाद पूरी टीबीएम को दोबारा खोलकर अलग किया जाए और इसे चुन्नींगंज स्टेशन से फिर शुरू किया जाएगा। टीबीएम नवीन मार्केट होते हुए बड़ा चौराहा की ओर जाएगी।

Posted By: Inextlive