बड़ा चौराहा से नयागंज स्टेशन तक बनी सुरंग, आज निकलेगे 'नानाÓ
कानपुर (ब्यूरो) यह मशीन सीमेंट के ङ्क्षरग पूरी सुरंग में बिछाते हुए मंगलवार को बाहर आने वाली है। जिस तरह पहली टीबीएम को शुरू करते समय मेट्रो के एमडी मौके पर थे, उसी तरह टीबीएम के बाहर आने के मौके पर भी मौके पर रहेंगे। 80 मीटर लंबी टनल बोङ्क्षरग मशीन 5.8 मीटर व्यास की टनल बना रही है। फूलबाग स्थित नयागंज स्टेशन से इसके निकलने के बाद पूरी टीबीएम को दोबारा खोलकर अलग किया जाए और इसे चुन्नींगंज स्टेशन से फिर शुरू किया जाएगा। टीबीएम नवीन मार्केट होते हुए बड़ा चौराहा की ओर जाएगी।