सीजन की सबसे ठंडी रही ट्यूजडे नाइट
कानपुर (ब्यूरो)। अब दिन और रात के टेम्प्रेचर में लगातार चेंज देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में मार्निंग में कोहरा बढऩे और नाइट में गलन बढऩे की संभावना है। वेडनेसडे मार्निंग में कोहरा के साथ गलन रही। वेडनेसडे को न्यूनतम टेम्प्रेचर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पांच दिन में चार डिग्री टेम्प्रेचर कम होने से सर्दी बढ़ गई है। वेदर एक्सपर्ट्स ने वेडनेसडे को सीजन की सबसे ठंडी रात होने का दावा किया। इससे पहले वर्ष 2020 की 13 दिसंबर को छह डिग्री सेल्सियस न्यूनतम टेम्प्रेचर दर्ज हुआ था। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उत्तर पश्चिमी हवा चलने से गलन भरी सर्दी बढ़ेगी।
और बढ़ेगी सर्दी
सीएसए के वेदर एक्सपर्ट डा। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि वेडनेसडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 24.2 और न्यूनतम टेम्प्रेचर 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 1.2 किमी प्रति घंटा की स्पीड से नार्थ-वेस्ट हवा चलने से लोगों को सर्दी का अहसास होता रहा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ रात के टेम्प्रेचर में गिरावट होने से सर्दी बढऩे की संभावना है।