- बर्रा बाईपास में तैनात टीएसआई की करतूत का वायरल हो रहा वीडियो

- एडीसीपी ट्रैफिक ने टीएसआई और सिपाही को लाइन हाजिर किया

KANPUR। टीएसआई के द्वारा अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पूरे ट्रैफिक डिपार्टमेंट में खलबली मच गई। यह वीडियो बर्रा बाईपास का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक डिपार्टमेंट के एक टीएसआई और सिपाही हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे पिलर की आड़ में एक बाइक सवार से ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कार्रवाई की बजाए रुपए ले रहे हैं। फिर बाइक सवार को बिना चालान काटे छोड़ देता है।

पहले टालमटोल फिर एक्शन

टीएसआई की अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले में जब ट्रैफिक डिपार्टमेंट के सीनियर आफिसर से बात की गई तो वह टाल मटोल करते रहे। हालांकि बाद में जब मामला एडीसीपी ट्रैफिक निखिल पाठक की चौखट तक मामला पहुंच गया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से टीएसआई चंद्रपाल और सिपाही सुधीर को लाइन हाजिर कर दिया है।

Posted By: Inextlive