BIE Manabadi Telangana State Board की ओर से 1st Year Results 2nd Year Results Inter का रिजल्‍ट कल घोषित हो सकता है। TS bie Board इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट स्‍टूडेंट्स के लिए काफी मायने रखता है। Telangana inter results board की ऑफिसियल वेबसाइट bietelangana.cgg.gov.in पर 22 April को 11:00 इसका रिजल्‍ट घोषित किया जा सकता है । छात्र ts10.jagranjosh.com ts12.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्‍टर करवा सकते हैं। इसके साथ ही ई-मेल और मोबाइल नंबर को भी रजिस्‍टर करवाना अनिवार्य है। रिजल्‍ट को लेकर छात्रों को इस बात की सलाह भी दी जा रही है कि रिजल्‍ट निकालते समय वह उसका प्रिंट संभाल कर रखें।

आंध्रा बोर्ड के बाद अब Manabadi Telangana State Board की ओर से इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर की खबर आ रही है। पिछले साल स्टूडेंट्स को कराए गए स्टूडेंट्स के लंबे समय के इंतजार को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना बोर्ड ने शुक्रवार को परिणाम घोषित करने को कहा है।

जानकारी दी गई है कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर की परीक्षा में इस साल 8,06,789 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इन सभी की किस्मत का फैसला अब सामने आ चुका है। इसके लिए अब इन्हें और इंतजार करने की जरूरत नहीं है। छात्र ts10.jagranjosh.com , ts12.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। इसको लेकर जो भी छात्र परीक्षा में बैठे हों, वो नीचे दिए गए प्रोसेस का इस्तेमाल कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

 इस साल 8,06,789 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा जानकारी दी गई है कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर की परीक्षा में इस साल 8,06,789 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इन सभी की किस्मत का फैसला अब सामने आ चुका है। इसके लिए अब इन्हें और इंतजार करने की जरूरत नहीं है। छात्र ts10.jagranjosh.com , ts12.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। इसको लेकर जो भी छात्र परीक्षा में बैठे हों, वो नीचे दिए गए प्रोसेस का इस्तेमाल कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

1. Visit this page and find the result checking form at the top।

2. Fill out all the necessary details like Roll Number, Name, Mobile Number, Date of Birth and Email ID

3. Click on the ‘Submit’ Button

Your result will be displayed / downloaded on the computer।    

 

बीते साल इतने छात्रों ने आजमाया था भाग्य 

बीते साल 2015 में 6,31,363 कैंडिडेट्स ने बोर्ड की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर की परीक्षा दी थी। वहीं इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 4,43,254 है। यह पिछली बार से ज्यादा ही है। इससे साफ है कि बोर्ड की ओर स्टूडेंट्स का रुझान पिछली साल की अपेक्षा बढ़ा है। वहीं इन स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला हो चुका है। आप भी इनमें से अगर एक हैं तो साइट पर जाकर अपना भी रिजल्ट अब देख सकते हैं। 

 

आधिकारिक साइट करेगी आपकी मदद 

तेलंगाना स्टेट बोर्ड की ओर से इस तरह की जानकारी दी गई है कि बोर्ड की आधिकारिक वबेसाइट पर लॉग इन करके स्टूडेंट्स रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक रूप से उनको आज का समय दिया गया था। इस वेबसाइट पर इनका रिजल्ट अब घोषित कर दिया गया है। इसके इतर जागरण जोश की साइट पर भी खुद को रजिस्टर्ड करा कर वह अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।


Posted By: Inextlive