नरौना चौराहे पर ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा
- डॉक्टर को दिखा कर बेटे के साथ घर जा रही थी टीचर, नरौना चौराह की रेडलाइट पर हुआ हादसा
- गुस्साए लोगों ने किया हंगामा, ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया,राशन लेकर जा रहा था ट्रक KANPUR@inext.co.inKANPUR: शहर के भीड़भाड़ वाले नरौना चौराहे पर वेडनेसडे शाम को हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। मालगोदाम से राशन लाद कर शहर की ओर जा रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे का शव ट्रक के पहिए के नीचे फंसा रहा। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसे संभालने के लिए सर्किल फोर्स को बुलाया गया। वहीं मौके पर मौजूद पब्लिक और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया। एडीसीपी निखिल पाठक भी मौके पर पहुंचे। पड़ताल के बाद उन्होंने जानकारी दी कि ट्रक के पास नो एंट्री में प्रवेश का पास था। ट्रक चालक नशे की हालत में नहीं था। हरवंश मोहाल थाना प्रभारी के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। यह ट्रक माल गोदाम का है जोकि राशन लेकर जा रहा था।
एक पल में छिन गई खुशियां
शांति नगर में कैंट स्टॉफ कालोनी में रहने वाली ऊषा देवी(55) कैंट बोर्ड स्कूल में टीचर थी। वेडनसडे को वह अपने बेटे सौरभ (30) के साथ डॉक्टर को दिखाने बाइक से गई थी। शाम को दोनों नरौना चौराहा होते हुए घर लौट रहे थे। चौराहे के पास पहुंचते ही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।