गुजैनी के पास एलीवेटेड हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब चार बजे टायर फटने से ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हादसे के बाद भौंती से गुजैनी तक जाम लग गया. मौके पर पहुंची गोङ्क्षवद नगर पुलिस ने ट्रक के मालिक को फोन कर बुलाया. इस दौरान हाईवे पर फैले शीशी व पीपों से भरे गत्तों को किनारे करा पुलिस ने वाहनों को एक किनारे से निकलवाना शुरू किया. दोपहर करीब 12 बजे तक जाम तो खत्म हो गया लेकिन शाम तक वाहन रेंगते हुए गुजरे.


कानपुर (ब्यूरो) शाम छह बजे दो क्रेन से ट्रक हटवाया गया, जिसके बाद वाहनों ने अपनी रफ्तार से निकले। इटावा के बढ़पुरा पछाये गांव निवासी चालक रामवीर ङ्क्षसह ने बताया कि वह बुधवार रात आगरा के ट्रांसपोर्टर के यहां से खाने वाले तेल की शीशी व पीपों से भरे गत्तों को ट्रक में लदवाकर रांची लेकर जा रहा था। गुरुवार सुबह करीब चार बजे गुजैनी के पास एलीवेटेड हाईवे पर वह पहुंचा ही था। तभी दाईं तरफ का आगे का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में वह भी चुटहिल हो गया था, जबकि ट्रक में लदे गत्ते सड़क पर फैल गया।

व्हीकल्स की लगी लंबी लाइन
जिसकी वजह से पीछे की तरफ से आ रहे वाहनों की कुछ ही देर में लंबी लाइन लग गई। चालक ने मालिक व कंट्रोल रूम पर सूचना दी। गोङ्क्षवद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को पास के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया। इसके बाद हाईवे पर फैले गत्तों को किनारे करवाकर एक-एक कर किनारे से जाम में फंसे वाहनों को निकलवाना शुरू किया। दोपहर 12 बजे के बाद जाम तो नहीं लगा, लेकिन वाहन रेंगते निकल रहे थे। थाना प्रभारी आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि टायर फटने से ट्रक पलटा था। कोई जनहानि नहीं हुई है। जाम को भी खुलवा दिया गया है।

Posted By: Inextlive