सचेंडी भौंती-हाईवे पर गुरुवार तडक़े जलभराव के चलते रॉन्ग साइड से आ रहे टेंपो में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे टेंपो पलट गया और सभी मजदूर घायल हो गये.


कानपुर(ब्यूरो)। सचेंडी भौंती-हाईवे पर गुरुवार तडक़े जलभराव के चलते रॉन्ग साइड से आ रहे टेंपो में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो पलट गया और सभी मजदूर घायल हो गये। पुलिस ने सभी को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पांच को फस्र्ट एड के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों का इलाज चल रहा है. पलटते ही मची चीख पुकार सचेंडी थानाध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि लखीमपुर के खरवा भितौली निवासी सात मजदूर टेंपो से धान रोपाई के लिये झांसी जा रहे थे। भौती एसबीआई के पास हाईवे पर जलभराव के कारण ड्राइवर ने टेंपो रॉन्ग साइड से ले जाने का प्रयास किया। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित टेंपो पलट गया और हाईवे पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत फरार हो गया। सचेंडी पुलिस ने हादसे में घायल राजकुमार, प्रेम, अमरेश, राजू, देवा, सुनील व अनिल कुमार को हैलट में भर्ती कराया। जहां हादसे में मामूली रूप से घायल पांच मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रेम और सुनील का इलाज चल रहा है. दो साल पुराने हादसे की यादें ताजा करीब दो साल पहले 9 जून को सचेंडी-भौंती हाईवे पर विपरीत दिशा में जा रहे टेंपो में टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी थी। जिससे हादसे में 18 मजदूरों की मौत हो गई थी। हालांकि इस हादसे में सभी मजदूर बाल-बाल बच गए। Posted By: Inextlive