अधिकारियों की प्रताडऩा से परेशान एकाउंटेंट ने दी जान
कानपुर (ब्यूरो) रेलबाजार के शांति नगर निवासी 45 साल के ललित सोनकर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में सर्वोदय नगर शाखा में अकाउंटेंट थे। परिवार में पत्नी खुशबू और बेटी अम्बी है। उनकी मां उमा देवी व छोटा भाई अमित खपरा मोहाल में रहते हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उनकी पत्नी बेटी के साथ शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ गई थीं। इस दौरान बुधवार रात को वह खपरा मोहाल वाले घर में रुके थे। जहां से गुरुवार सुबह वह शांति नगर वाले घर चले गए थे।
फोन न उठने से परेशान
उनका फोन नहीं उठने पर उनके साथी रिषभ और ङ्क्षपटू उन्हें बुलाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कमरे में उनका शव दुपट्टे के सहारे लटकते हुए देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उन्होंने परिवार को पत्नी व बच्ची का ख्याल रखने के लिए कहा। साथ ही कंपनी के अधिकारियों से परेशान होकर काम का तनाव होने की बात भी लिखी थी। थाना प्रभारी रत्नेश ङ्क्षसह ने बताया कि पीडि़त परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दो महीने पहले प्रमोशन
परिजनों ने बताया कि वह न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की सर्वोदय नगर शाखा में अकाउंटेंट के पद कार्यरत थे। पहले वह कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। कंपनी में पदोन्नति होने के बाद ही वह मानसिक तनाव में रहने लगे थे।