अब होगी ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई
- फॉल्ट की प्रॉब्लम पर सिर्फ वहीं ट्रांसफॉर्मर होगा बंद, बाकी एरियाज में जारी रहेगी सप्लाई
-कानपुर पॉवर रोस्टरिंग फ्री होने के बावजूद सिटी को अभी नहीं मिल पाती है 24 घंटे सप्लाई KANPUR: जल्द ही कानपुराइट्स को 24 घंटे ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई मिलेगी। आसपास के एरियाज में फॉल्ट होने पर पूरा फीडर नहीं बंद किया जाएगा। इसके लिए केस्को ने कवायद तेज कर दी है। ट्रायल सफल होने के बाद अब केस्को ने सर्किलवाइज ट्रिपल पोल मैन्युवल आपरेटेड (टीपीएमओ) लगाने की तैयारी कर ली है। फिलहाल सर्किल वन के चार डिवीजन फूलबाग, जरीबचौकी, बिजलीघर परेड और जरीबचौकी में टीपीएमओ लगेंगे। यूपीपीसीएल भी नाराजयूपीपीसीएल कई वर्ष पहले ही कानपुर को पॉवर रोस्टरिंग फ्री घोषित कर चुका है। यूपीपीसीएल ऑफिसर्स का कहना है कि 24 घंटे पावर सप्लाई के बाद बावजूद घरों को पूरी बिजली नहीं मिली। हर रोज सैकड़ों की संख्या में फीडर ट्रिप होते हैं। इसको लेकर यूपीपीसीएल के एमडी से लेकर चेयरमैन तक नाराजगी जता चुके हैं। इसी वजह से केस्को ने सभी डिवीजनों में ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई के लिए टीपीएमओ और एयर सर्किट ब्रेकर लगाने की तैयारी की है।
नहीं बंद होगा 11 केवी फीडरकेस्को ऑफिसर्स के मुताबिक अभी तक किसी ट्रांसफार्मर या उससे जुड़ी किसी एलटी लाइन में फॉल्ट होता है तो 11 केवी का पूरा फीडर बन्द करना पड़ता है। जिससे फाल्ट वाले ट्रांसफार्मर के साथ 11 केवी फीडर से जुड़े अन्य ट्रांसफार्मर से भी सप्लाई बन्द हो जाती है। फाल्ट बनने तक एक साथ हजारों लोगों को पावर क्राइसिस से जूझना पड़ता है। टीपीएमओ लग जाने से केवल वहीं ट्रांसफार्मर बन्द होगा, जिस पर फॉल्ट हुआ, बाकी 11 केवी फीडर से जुड़े अन्य ट्रांसफार्मर्स से लोगों को पावर सप्लाई मिलती रहेगी।
1248 ट्रांसफार्मर पर लगेंगे केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक फिलहाल फूलबाग, आलूमंडी, जरीबचौकी और बिजलीघर परेड में 250, 400 और 630 केवीए कैपेसिटी के 654 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इसके अलावा इन डिवीजनों में 594 डबल पोल लगे हुए हैं। इन सभी में ट्रिपल पोल मैनुअल ऑपरेटेड (टीपीएमओ) स्विच लगाए जाएंगें इंडस्ट्रियल एरिया मेंकेस्को ने ट्रायल के तौर पर पहले इंडस्ट्रियल एरिया दादा नगर, गुमटी, सर्वोदय नगर व नवाबगंज में टीपीएमओ और एयर सर्किट ब्रेकर लगाए हैं। रिजल्ट बेहतर मिलने पर अब अन्य डिवीजनों में भी टीपीएमओ लगाने का प्रॉसेज शुरू किया गया। सर्किल वन का नवाबगंज ट्रायल में शामिल था, इसलिए अब बाकी बचे अन्य चार डिवीजनों फूलबाग, जरीबचौकी, बिजलीघर परेड व आलूमंडी में टीपीएमओ लगाए जाएंगे। इसके बाद एयर सर्किट भी लगाए जाएंगे।
-------------- सिटी में ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई की जाएगी। इसके लिए टीपीएमओ, एसीबी लगाए जाएंगे। -अजय कुमार, एमडी केस्को -------- डिवीजन-- फूलबाग ट्रांसफार्मर -- संख्या 630 केवीए-- 06 400 केवीए-- 187 250 केवीए-- 73 डबल पोल-- 262 डिवीजन-- बिजलीघर परेड ट्रांसफार्मर -- संख्या 630 केवीए-- 09 400 केवीए-- 90 250 केवीए-- 63 डबल पोल-- 136 डिवीजन-- बिजलीघर परेड ट्रांसफार्मर-- संख्या 630 केवीए-- 07 400 केवीए-- 90 250 केवीए-- 43 डबल पोल-- 106 डिवीजन-- बिजलीघर परेड ट्रांसफार्मर-- संख्या 630 केवीए-- 01 400 केवीए-- 69 250 केवीए-- 16 डबल पोल-- 90 । यहां के लोगों को फायदा फूलबाग डिवीजन के सबस्टेशन खासबाजार, फूलबाग, झाड़ी बाबा पड़ाव, आरबीआई, सरसैया घाट, दालमंडी, घंटाघर, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, छप्पर मूलगंज ---------- जरीबचौकी डिवीजन के सबस्टेशन चमनगंज, जवाहर नगर, जरीबचौकी ------------- बिजलीघर डिवीजन के सबस्टेशन मालरोड, साइकिल मार्केट लालइमली, म्योर मिल सिविल लाइंस, आरपीएच ओल्ड वीआईपी रोड, जीआईसी, ग्वालटोली ---------- आलूमंडी डिवीजन के सबस्टेशनकोपरगंज आलूमंडी, चीना पार्क, अफीमकोटी, डिप्टी पड़ाव