एनएच-91 के आईआईटी से अलीगढ़ तक फोर और सिक्स लेन का निर्माण जल्द पूरा कराने को लेकर कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने मौका का मुआयना किया. उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट टॉयलेट ब्लॉक रेस्ट रूम पार्किंग एरिया पेट्रोल पंप सीएनजी पंप इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाओं की योजना बनाने का सुझाव दिया है.

कानपुर (ब्यूरो) कमिश्नर ने एनएच को सुरक्षित और सुगम बनाने को लेकर अफसरों से कहा कि एम्बुलेंस, क्रेन और टो वाहनों को खड़ा किया जाए। साथ ही रांग साइड से आने वाले वाहनों की हेडलाइट की चकाचौंध को रोकने के लिए उचित ऊंचाई के पेड़ लगाएं। सड़क पर आवारा पशुओं के प्रवेश को रोकने और हादसों से बचने के लिए रो में कंक्रीट ब्लॉक का फ़ेन्सिंग कराएं।

तीन महीनों में चौबेपुर पुलिस स्टेशन
कमिश्नर ने दो महीनों में कानपुर सेक्शन में चार बाय-पास (कुल लंबाई 21 किलोमीटर) में ट्रैफिक के लिए सड़क को पूरा करने और खोलने के निर्देश दिए हैं। दो बाई पास, नवंबर के लास्ट तक खोले जाएंगे और दो अन्य दिसंबर के अंत तक खोले जाएंगे। एनएचएआई को चौबेपुर में नई पुलिस स्टेशन का निर्माण कार्य अगले तीन महीनों में पूरा करने के लिए कहा और इसका इनॉग्रेशन 26 जनवरी को किया जाएगा।

कार्य सुरक्षित तरीके से
कमिश्नर ने डीएम विशाख जी को पांच महीनों के लिए मंधाना (बिठूर होते हुए) में ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। इससे मंधाना के पास भारी निर्माण कार्य (गर्डर लगाने) को सुरक्षित तरीक़े से और समय पर किया जा सके। इस दौरान एडीएम एलए सत्येंद्र, एसडीएम सदर अभिनव गोपाल, पीडी एनएचएआई प्रशांत दुबे समेत कई अफसर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive