जीएसवीएम मेडिकल कालेज के हैलट हॉस्पिटल में जल्द ही गंभीर पेशेंट का ट्रीटमेंट पोर्टेबल इंटेंसिव केयर यूनिट में किया जाएगा. जापानी तकनीक पर आधारित रेडी टू मूव इन पोर्टेबल को हॉस्पिटल में जरूरत के हिसाब से लगाया जा सकेगा और इसमें 24 घंटे इंफेक्शन मुक्त ट्रीटमेंट की सुविधा होगी.

कानपुर (ब्यूरो)। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के हैलट हॉस्पिटल में जल्द ही गंभीर पेशेंट का ट्रीटमेंट पोर्टेबल इंटेंसिव केयर यूनिट में किया जाएगा। जापानी तकनीक पर आधारित रेडी टू मूव इन पोर्टेबल को हॉस्पिटल में जरूरत के हिसाब से लगाया जा सकेगा और इसमें 24 घंटे इंफेक्शन मुक्त ट्रीटमेंट की सुविधा होगी। इसके साथ ही मिनी आईसीयू में प्लाजा एयर मशीन के साथ एयर फिल्टर लगे होंगे। जो पेशेंट को इंफेक्शन मुक्त रखेंगे।

दिल्ली की कंपनी की ओर से सीएसआर फंड से पोर्टेबल आईसीयू मिलने की उम्मीद जागी है। जीएसवीएम उप्र में पहला राजकीय मेडिकल कालेज होगा, जहां पर जापानी तकनीक पर आधारित रेडी टू मूव आईसीयू में पेशेंट को 24 घंटे ट्रीटमेंट की सुविधा मिलेगी।


एक करोड़ से अधिक रुपए से आएंगी मशीनें
जीएसवीएम के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया, बड़े हादसे के दौरान गंभीर पेशेंट को आईसीयू की दिक्कत से न जूझना पड़े, इसमें पोर्टेबल आईसीयू अहम साबित होंगे। दिल्ली की कंपनी से पांच पोर्टेबल आईसीयू मिलने की उम्मीद है, जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। करीब एक करोड़ 20 लाख से पोर्टेबल आईसीयू मिलने से कई पेशेंट के जीवन को बचाया जा सकेगा।

इसमें डिफाइब्रिलेटर, रोगी मानीटर, वेंटिलेटर, सीपीएपी और बीपीएपी सिस्टम के साथ 24 घंटे कार्य करने वाले अत्याधुनिक उपकरण लगे होंगे।

Posted By: Inextlive