चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों से शुरू हुई महंगाई की आग जल्द ही आपकी दवाओं तक पहुंचने वाली है. नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथारिटी एनपीपीए ने इशेंसियल ड्रग लिस्ट में शामिल 800 दवाओं के रेट 10.76 परसेंट तक बढ़ाने के लिए कंपनियों को अनुमति दे दी है. एक अप्रैल से इन दवाओं के नए रेट लागू होंगे. यानि गाड़ी से चलना और खाना बनाना महंगा होने के बाद अब इलाज कराना भी थोड़ा मुश्किल होगा.

कानपुर ( ब्यूरो) एनपीपीए ने होलसेल प्राइस इंडेक्स की रिपोर्ट के आधार पर दवाओं के रेट बढ़ाने की अनुमति दी है। मालूम हो कि इसेंशियल ड्रग लिस्ट में 875 तरह की दवाएं आती हैं। जिनके रेट निर्धारण में सरकार का नियंत्रण होता है। इसेंशियल ड्रग लिस्ट में शामिल दवाओं के रेट में इतना बड़ा इजाफा साल 2013 के बाद हो रहा है। कंपनियां काफी समय से दाम बढ़ाने की मांग कर रही थीं।

55 करोड़ की बिक्री डेली
शहर में प्रतिदिन 50 से 55 करोड़ रुपए की दवाओं की बिक्री मेडिकल स्टोर्स और प्राइवेट अस्पतालों में स्थित मेडिकल शॉप्स के जरिए होती है। जोकि सीजन बदलने पर और बढ़ जाती है। सिर्फ पैरासीटामोल की दवा की ही हर महीने 1.5 करोड़ रुपए के करीब की बिक्री कानपुर में होती है। बिरहाना रोड स्थित थोक दवा बाजार से कानपुर समेत आसपास के आधा दर्जन जिलों के रिटेल मेडिकल स्टोर्स में दवाओं की सप्लाई होती है।

कंपनियां कर रही थीं मांग
थोक दवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी बताते हैं कि इसेंशियल ड्रग लिस्ट में ज्यादातर लाइफसेविंग दवाएं आती हैं। वहीं द फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि जिन दवाओं के रेट बढऩे को लेकर एनपीपीए ने अनुमति दी है वह इसेंशियल ड्रग लिस्ट में शामिल दवाएं हैं। दवा कंपनियां काफी समय से इनके रेट बढ़ाने की मांग कर रही थीं।


इन दवाओं की कीमतों पर असर
ओरल टैबलेट,सीरप, ट्यूब,ओरल ड्रॉप, इंजेक्टेबल ड्रग्स।

इन बीमारियों से संबंधित
इंफेक्शन के इलाज वाली कई एंटीबायोटिक दवाएं, बुखार के इलाज में दी जाने वाली पैरासीटामोल, डायबिटीज की दवाएं, ब्लड प्रेशर, हेपेटाइटिस की दवाएं, किडनी रोगों से संबंधित दवाएं, पेन किलर, पेटदर्द की दवा, खांसी में दी जाने वाली एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन, न्यूरो व हार्ट प्रॉब्लम से जुड़ी दवाएं। मल्टी विटामिन दवाएं।
5 दिन में चौथी बार बढ़े पेट्रोल डीजल के रेट
पेट्रोल डीजल के रेट बढऩे का सिलसिला सैटरडे को भी जारी रहा। 5 दिनों में चौथी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई। जिसके बाद कानपुर में एक लीटर पेट्रोल के रेट 98.16 रुपए और डीजल के रेट 89.71 रुपए प्रति लीटर हो गए। पांच दिनों में अब तक पेट्रोल डीजल के रेट में तीन रुपए 20 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल के रेट इस साल पहली बार 90 रुपए के नजदीक हैं। जबकि इसी तरह से रेट बढ़ते रहे तो पेट्रोल के रेट भी मार्च में ही 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाएंगे।

Posted By: Inextlive