सीरियस पेशेंट्स को भी टेलीमेडिसिन से ट्रीटमेंट
कानपुर (ब्यूरो)। हैलट इमरजेंसी के टेली आईसीयू के जरिए 90 परसेंट सीरियस पेशेंट्स का ट्रीटमेंट बेड पर ही किया जा रहा है। इसका निरीक्षण एसजीपीजीआई लखनऊ की टीम ने भी किया है। टेली आईसीयू में लगे अत्याधुनिक ट्राली और 360 डिग्री कैमरों की मदद से देश के प्रमुख मेडिकल इंस्टीट्यूट्स के एक्सपर्ट सीरियस पेशेंट्स का इलाज जल्द ही कर सकेंगे। जीएसवीएम के साथ प्रदेश के पांच मेडिकल कालेज में यह सेवा शुरू की जा रही है।
ऑनलाइन मॉनीटरिंगहैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो। आरके ङ्क्षसह ने बताया कि टेली आईसीयू से एडमिट पेशेंट्स के इलाज एवं उनकी जटिलताएं दूर करने में भी मदद मिलेगी। देशभर के एक्सपट्र्स यहां के सीरियस पेशेंट्स की ऑनलाइन मानीटङ्क्षरग कर सकेंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है। टेली आईसीयू की सेवा का निरीक्षण पिछले दिनों एक्सपट््र्स टीम ने भी किया है।
जल्द ही टेली आईसीयू की सेवा का लाभ सीरियस पेशेंट्स को मिलेगा और वे देश के किसी भी मेडिकल इंस्टीट्यूट्स से उचित परामर्श लेकर बेहतर दिशा में इलाज कर सकेंगे। इसमें लगे अत्याधुनिक और ट्राफी कैमरे पेशेंट्स की सजीव स्थिति तथा 360 डिग्री कैमरा आंख, नाक, कान की गंभीरता को दिखाने में मददगार साबित हो रहा है। एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट में इसकी शुरुआत हो चुकी है।