होली पर सफर होगा आसान, कई ट्रेनों को हरी झंडी
- रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की
KANPUR। रेलवे ने होली के त्योहार की वजह से कानपुर-दिल्ली समेत कई रूट्स पर पैसेंजर्स लोड बढ़ने से स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। साथ ही कानपुर से अमृतसर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी बहाल करने का निर्णय लिया है। जिससे लाखों पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी। - 07003 सिंकदराबाद-गोरखपुर 25 मार्च को रात 9:25 पर चलेगी। जो कानपुर में दूसरे दिन रात 11:05 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी। - 07004 गोरखपुर-सिकंदराबाद 30 मार्च को शाम 5:25 पर चलेगी। जो कानपुर में देर रात 12:30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सिकंदारबाद दूसरे दिन भोर में 4:10 बजे पहुंचेगी।-04145 कानपुर-अमृतसर 5 अप्रैल से सप्ताह में एक दिन मंडे को चलेगी। कोरोना के पहले की तरह इसके निर्धारित स्टॉपेज व टाइम रहेगा।
अनरिजर्वड ट्रेन- 04146 अमृतसर से कानपुर 6 अप्रैल से सप्ताह में एक दिन ट्यूजडे को चलेगी। कोरोना के पहले की तरह इसके निर्धारित स्टॉपेज व टाइम रहेगा।
- 05903 न्यू तिनसुकिया-दिल्ली 24 मार्च को शाम 6:05 पर चलेगी। जो 26 मार्च को कानपुर में सुबह 6:30 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली में दोपहर 1:15 बजे पहुंचाएगी।- 01813 झांसी-कानपुर 1 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। झांसी से सुबह 8:50 पर रवाना होकर कानपुर में दोपहर 3:05 पर आएगी।
-01814 कानपुर-झांसी 2 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलेगी। ट्रेन कानपुर से सुबह 7:05 बजे चलकर झांसी दोपहर 2:35 बजे पहुंचाएगी। - 01802 कानपुर-मानिकपुर 1 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। ट्रेन कानपुर से सुबह 6:10 पर चलकर मानिकपुर दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। - 01801 मानिकपुर-कानपुर अनरिजर्वड ट्रेन दोपहर 3:45 पर चलेगी। जो कानपुर में रात 10:40 बजे पहुंचेगी।