जिस दिन का कानपुराइट्स को कई महीने से इंतजार था. अब वो दिन आ गया है. सैटरडे से कानपुराइट्स दो रूटों पर पॉल्यूशन फ्री इलेक्ट्रिक बसों में आरामदायक सफर कर सकेंगे. ये रूट होंगे आईआईटी से अहिरवां और आईआईटी से जाजमऊ. दोनों ही रूट पर फ्राइडे की शाम एक-एक बस का संचालन कर टॉयल रन किया गया. दोनों बसों में इलेक्ट्रिक बसों के ड्रइवसचालकों व कंडेक्टर को बैठा कर रूट व स्टॉपेज की जानकारी दी गई. सैटरडे से इलेक्ट्रिक बसें अपने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक चलेंगी.

कानपुर (ब्यूरो) इलेक्ट्रिक बसों की ओपनिंग से पहले फ्राइडे को अहिरवां से आईआईटी तक ट्रायल रन किया गया। अहिरवां से आईआईटी तक लगभग 20 किमी का सफर बस ने एक घंटा 20 मिनट में तय किया। सोर्सेस के मुताबिक अहिरवां इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग सेंटर से बस शाम 4.50 बजे रवाना हुई। जो अपने निर्धारित 43 स्टॉपेज में दो-दो सेकेंड रुक कर आईआईटी गेट पर शाम 5.10 बजे पहुंची। इसके अलावा जाजमऊ से आईआईटी रूट पर किया गया ट्रायल एक घंटा 35 मिनट में पूरा हुआ।

सुबह 11 बजे होगा इनॉग्रेशन
रोडवेज आरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि सैटरडे को अहिरवां स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन से सुबह 11 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के हरी झंडी दिखाने के बाद बसों को रवाना किया गया। अहिरवां से आईआईटी के बीच में 10 व जाजमऊ से आईआईटी के बीच में 10 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

Posted By: Inextlive