यूपी परिवहन विभाग की वेबसाइट बिना किसी नोटिफिकेशन के थर्सडे की सुबह से ही मेंटीनेंस का हवाला देकर अचानक बंद कर दी गई.

कानपुर (ब्यूरो)। यूपी परिवहन विभाग की वेबसाइट बिना किसी नोटिफिकेशन के थर्सडे की सुबह से ही मेंटीनेंस का हवाला देकर अचानक बंद कर दी गई। जिसकी वजह से पहले से लर्निंग, परमानेंट, रिन्युअल व डुप्लीकेट डीएल के लिए थर्सडे की स्लॉट बुक कर आरटीओ आफिस पहुंचे सैकड़ों एप्लीकेंट््स 42 डिग्री की भीषण गर्मी में परेशान होकर भटकते रहे। जिसके बाद वेबसाइट न चलने की जानकारी मिलने के बाद वह मायूस होकर वापस लौट गए। वहीं दोबारा स्लॉट बुक करने की बात ने उनकी टेंशन आौर बढ़ा दी।

18 मई की सुबह 10 बजे
आरटीओ ऑफिसर्स के मुताबिक थर्सडे की सुबह ऑफिस आने के बाद ही उन्हें भी वेबसाइट बंद होने की जानकारी मिली। वहीं डिपार्टमेंट की वेबसाइट में बंद होने का कारण वेबसाइट को अपडेट करना व मेंटीनेंस करना बताया जा रहा है। वेबसाइट में 18 मई की सुबह 10 बजे साइट ओपन होने का नोटिफिकेशन शो कर रहा है। आफिसर्स के मुताबिक डिपार्टमेंट की वेबसाइट 48 घंटे से अधिक समय के लिए बंद रहेगी। इसका कोई भी नोटिफिकेशन पहले नहीं दिया गया था।
पीडि़तों ने दर्द किया बया


केस-1 : एक मैसेज ही भेज देते मोबाइल पर
यशोदानगर में रहने वाले अभिषेक परमानेंट डीएल बनवाने के लिए एक सप्ताह पहले से थर्सडे की स्लॉट ऑनलाइन बुक कर लिया था। थर्सडे को वह अपने डाक्यूमेंट लेकर फोटो खिंचवाने, स्कुटनी व ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ ऑफिस आए थे। यहां काफी देर परेशान होने के बाद पता चला की वेबसाइट नहीं चल रही है। लिहाजा उनको मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। उन्होंनेे कहा कि मोबाइल पर एक मैसेज ही भेज देते तो इतनी धूप में परेशान न होते। वही स्लॉट भी दोबारा बुक करनी पड़ेगी।


केस-2: वेबसाइट बंद की सूचना क्यों नहीं दी
अहिरवां निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि दो माह पहले उन्होंने अपने दोस्त से बाइक खरीदी थी। बाइक को अपने नाम ट्रांसफर कराना था। जैसे तैसे पहले से डेट लेकर दोस्त को लेकर आज बाइक ट्रांसफर कराने आए थे। यहां आकर वेबसाइट के बंद होने की जानकारी हुई। अब दोस्त को दोबारा पकडऩे में कई माह लग जाएंगे। क्योंकि वह अक्सर जॉब के सिलसिले से बाहर रहता है। वेबसाइट बंद होने की कोई सूचना भी नहीं दी गई।
केस-3 पहले देना चाहिए था नोटिफिकेशन
नौबस्ता गल्ला मंडी के रहने वाले हर्षित ने परमानेंट डीएल के लिए तीन दिन पहले ही थर्सडे की स्लॉट बुक किया था। थर्सडे को फोटो खिंचवाने व ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहुंचे थे लेकिन वेबसाइट न चलने की वजह से उनको मायूस लौटना पड़ा। उनका कहना था कि अगर मेंटीनेंस व अपडेट के लिए वेबसाइट 48 घंटे से अधिक समय के लिए बंद करना था तो पहले से वेबसाइट में नोटिफिकेशन जारी कर देते। ऐसे में लाखों लोगों को परेशानी फेस करनी पड़ेगी।


थर्सडे की सुबह ऑफिस ओपन होने के बाद वेबसाइट बंद होने की जानकारी मिली। परेशान अप्लीकेंट को मामले की जानकारी दी गई है। वेबसाइट में 18 मई सुबह 10 बजे साइट ओपन होने का नोटिफिकेशन शो कर रहा है।
राजेश राजपूत, एआरटीओ, प्रशासन

Posted By: Inextlive